scriptराजस्थान 12वीं बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट 2018 मोबाइल पर बिना इंटरनेट ऐसे देखें | How to check RBSE 12th Arts Result 2018 on Mobile without internet | Patrika News
रिजल्‍ट्स

राजस्थान 12वीं बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट 2018 मोबाइल पर बिना इंटरनेट ऐसे देखें

राजस्थान 12वीं बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट बिना इंटरनेट एसएमएस द्वारा मोबाइल पर भी देख सकते हैं

Jun 01, 2018 / 11:28 am

Anil Kumar

RBSE result on mobile phone via SMS

राजस्थान 12वीं बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट 2018 मोबाइल पर बिना इंटरनेट ऐसे देखें

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट आप आज से देख सकते हैं। 12वीं आर्ट्स परिणाम राजस्थान राज्य के शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी द्वारा जारी किए जा रहे हैं। इस बारे में बोर्ड की ओर से गुरुवार 31 मई 2018 को एक प्रेस नोट जारी कर सूचना दी गई कि 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा रहा है। राजस्थान बोर्ड 12वीं के आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट आज शाम 6:15 से से आप rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा आप अपने मोबाइल फोन पर भी बिना इंटरनेट के RBSE 12th Result Arts देख सकते हैं।


बिना इंटरनेट ऐसे देखें Rajasthan 12th Arts Result
RBSE Borad Exam Result के तहत RBSE 12th Result Arts आज यानी 1 जून 2018 को आप बिना इंटरनेट के भी मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए देख सकते हैं। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (राजस्थान बोर्ड या आरबीएससी) के तहत ऐसी व्यवस्था की गई है जिसके तहत आप एसएमएस के जरिए 12वीं बोर्ड आर्ट्स परीक्षा 2018 के रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको पहले अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और रोल नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्टर करना है। इसके बाद रिजल्ट आप मैसेज के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

 

खुशखबरी! अब 10वीं-12वीं में 75 फीसदी अंक लाने पर फ्री मिलेगी कॉलेज शिक्षा, पढ़ें ये खबर

 


मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट ऐसे देखें
RAJASTHAN BOARD CLASS 12 ARTS RESULT 2018 एसएमएस के जरिए देखने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और रोल नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्टर करना है। इसके बाद मोबाइल फोन के मैसेज एप में जाकर RESULT<स्पेस>RAJ12A<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना है। ऐसा करते ही तुरंत आपके फोन पर 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट जा जाएगा।

 

 

5 लाख 37 हजार 259 छात्रों ने दी परीक्षा
राजस्थान 12वीं बोर्ड आर्ट्स वर्ग परीक्षा में इस साल 5 लाख 37 हजार 259 छात्र बैठै थे। ये सभी छात्र आज BSER 12th Arts Result देख सकते हैं।

Home / Education News / Results / राजस्थान 12वीं बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट 2018 मोबाइल पर बिना इंटरनेट ऐसे देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो