scriptएसबीआई क्लर्क प्रारंभिक रिजल्ट 2019 घोषित, ऐसे करें चेक | SBI Clerk Pre Result 2019 : Released at website, steps to check | Patrika News
रिजल्‍ट्स

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक रिजल्ट 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

SBI Clerk Pre Result 2019 : भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार 10 अगस्त, 2019 को होने वाली मुख्य परीक्षा (Mains examination) में शामिल होंगे।

जयपुरJul 24, 2019 / 12:58 pm

जमील खान

SBI Clerk Pre Result 2019

SBI clerk prelims results 2019

SBI Clerk Pre Result 2019 : भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा (clerk prelims examination) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार 10 अगस्त, 2019 को होने वाली मुख्य परीक्षा (Mains examination) में शामिल होंगे।

एसबीआई क्लक रिजल्ट (SBI Clerk result) देखने के लिए उम्मीदवार अपना रोल नंबर/रजिस्टे्रशन नंबर तैयार रखें। इसके आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in लॉग इन करें। होमपेज खुलने के बाद careers tab पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा। result link पर क्लिक करें। सफल उम्मीदवारों के नामों के साथ स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी पीडीएफ फाइल। फाइल को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

प्रारंभिक परीक्षा (preliminary examination) का आयोजन 22 और 23 जून को हुआ था। परीक्षा में 100 अंकों के बहुविकलपीय प्रश्न पूछे गए थे। कुल एक घंटे की परीक्षा तीन सेक्शनों में बांटी गई थी। इंग्लिश भाषा में 30 पूछे गए थे, जबकि अन्य दो सेक्शन-Numerical Ability (35 questions) और Reasoning Ability (35 questions) के थे। मुख्य परीक्षा में गलत उत्तर देने पर अंक काट लिए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा।

Home / Education News / Results / एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक रिजल्ट 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो