scriptदोपहर 1 बजे 40 डिग्री, फिर तीन घन्टे झमाझम बारिश | 40 degrees in the afternoon, then three hours of rain in rewa, mp news | Patrika News
रीवा

दोपहर 1 बजे 40 डिग्री, फिर तीन घन्टे झमाझम बारिश

दोपहर 1 बजे तक 40 डिग्री तापमान ।इसके बाद अचानक तीन घंटे तक झमाझम बारिश हुई है। इस बारिश ने किसानों के सपनों तोड़ दिया। इन दिनों बारिश से प्याज की फसल खराब हो गई। वहीं आधी के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रही।

रीवाMay 16, 2020 / 08:13 am

Lokmani shukla

40 degrees in the afternoon, then three hours of rain rewa

40 degrees in the afternoon, then three hours of rain

रीवा। दोपहर 1 बजे तक 40 डिग्री तापमान ।इसके बाद अचानक तीन घंटे तक झमाझम बारिश हुई है। इस बारिश ने किसानों के सपनों तोड़ दिया। इन दिनों बारिश से प्याज की फसल खराब हो गई। वहीं आधी के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
बताया जा रहा है कि जिले में चक्रवाती हवाओं के कारण मौसम के बार फिर अचानक बदल गया।इसके पहले मौसम खुलने के बाद पारा 7 डिग्री तक उछाल कर 40 डिग्री तक पहुंच गया था।लेकिन बारिश होने के कारण फिर पारा नीचे आ गया है। मई माह में भी इस समय मार्च का मौसम बना हुआ है। मई महीने में लगातार मौसम बदल रहा है।इससे सबसे अधिक परेशान किसान हो रहा है।

प्याज की फसल खराब
रीवा विकासखण्ड के कई गांव में प्याज की खेती होती है। इन दिनों प्याज पककर तैयार है। किसान प्याज खनन में लगें हुए हैं।लेकिन शुक्रवार को अचानक बारिश होने से बाहर व खेत की फसल गिली है। बताया जा रहा है कि पानी में भीगने के बाद यह प्याज की फसल कुछ दिनों में खराब होने लगती है

विद्युत आपूर्ति बाधित कई जगह पोल टूटे
आधी व तेज बारिश के चलते 3सौ से अधिक गांव की बिजली बंद हो गई है। कई जगह बिजली के खंभे टूटने से यह स्थिति बनी है।इसके लिए विद्युत विभाग के कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने में लगे रहे है।लेकिन शाम तक कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई।

गेहूं खरीदी बन्द, किसानों का गेहूं भीगा
इन दिनों जिले में समर्थन मूल्य में गेहूं की खरीदी हो रही है।दोपहर 1 बजे से बारिश होने से खरीदी केंद्र खड़े किसानों का गेहूं बारिश के कारण भीग गया है वही खरीदी केंद्र में बारिश के कारण खरीदी भी बंद हो गई है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो