scriptपुलिसकर्मी का पुत्र निकला चेन स्नेचर, अधिकारी रह गए हैरान, जानिए क्या था मामला | Chan Snetcher, the son of the policeman, was left surprised, what was | Patrika News
रीवा

पुलिसकर्मी का पुत्र निकला चेन स्नेचर, अधिकारी रह गए हैरान, जानिए क्या था मामला

समान पुलिस कर रही पूछताछ, तीन बदमाश गिरफ्तार

रीवाJun 19, 2019 / 09:30 pm

Shivshankar pandey

patrika

Chan Snetcher, the son of the policeman, was left surprised, what was

रीवा। शहर में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ाने वाले बदमाशों के गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह का सरगना खुद पुलिसकर्मी का पुत्र ही था जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों को हिरासत में लेकर शहर में हुई अन्य घटनाओं के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।
नेहरु नगर में महिला से छीना लाकेट
समान थाना अन्तर्गत नेहरु नगर निवासी कविता पटेल के गले से बदमाशों ने लॉकेट छीन लिया था। महिला चिरहुला मंदिर से दर्शन करके घर लौट रही थी उसी दौरान बाइक से आए तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। सीएसपी शिवेन्द्र सिंह ने थाना प्रभारी शशि धुर्वे के नेतृत्व में एएसआई व्हीडी द्विवेदी, प्रधान आरक्षक जीवनलाल वर्मा, आरक्षक संजीव मिश्रा, धीरेन्द्र पाण्डेय, अंकित सिंह की टीम गठित की। इस घटना की जांच कर रही पुलिस ने हुलिया के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की। मंगलवार की रात पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे तीन बदमाशों को पकड़ा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। उनको थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया।
ये बदमाश हुए गिरफ्तार
पुलिस ने बदमाशों के पास से महिला से छीना गया लॉकेट बरामद कर लिया है। इसके अतिरिक्त उनके पास चाकू, चार मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाशों में अब्दुल फरीद उर्फ बब्लू खान पिता अब्दुल रसीद (२२) निवासी बोदाबाग, इरफान खान उर्फ बऊरा पिता अब्दुल हनीफ (१९) निवासी खुटेही, धुव्र सिंह उर्फ सन्नू पिता शीलाध्वज सिंह (२४) निराला नगर शमिल हैं। धुव्र सिंह पुलिसकर्मी का पुत्र है और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों से पुलिस अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।
असीमित खर्चों ने बना दिया बदमाश
पकड़े गए बदमाशों को असीमित खर्चों ने बदमाश बना दिया। उनके खर्चे काफी ज्यादा थे जिसकी पूर्ति घर से संभव नहीं होती थी। फलस्वरूप बदमाश छोटी-छोटी वारदातों को अंजाम देने लगे। बड़ा हाथ मारने के चक्कर में उन्होंने महिला से लॉकेट छीन ली। हाईप्रोफाइल लाइफ स्टाइल के लिए ही इन्होंने अपराध के रास्ते पर कदम रख दिया।
आरोपियों से पूछताछ जारी
चेन स्नेचरों की गैंग को पकड़ा गया है। तीन बदमाशों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। उनके कब्जे से लूटा गया लाकेट, चार मोबाइल व चाकू बरामद हुआ है। बदमाशों से शहर में हुई अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
आबिद खान, एसपी रीवा

Home / Rewa / पुलिसकर्मी का पुत्र निकला चेन स्नेचर, अधिकारी रह गए हैरान, जानिए क्या था मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो