scriptसमझाईश के जरिए सुलझाए गए पति-पत्नी के विवाद, उजडऩे से बचे 20 परिवार | Disputes between husband and wife, resolved through discussion, 20 fam | Patrika News
रीवा

समझाईश के जरिए सुलझाए गए पति-पत्नी के विवाद, उजडऩे से बचे 20 परिवार

ट्रोल रुम में आयोजित किया गया शिविर, काऊंसलरों ने दी समझाईश

रीवाOct 20, 2019 / 08:46 pm

Shivshankar pandey

patrika

Disputes between husband and wife, resolved through discussion, 20 fam,Disputes between husband and wife, resolved through discussion, 20 fam,Disputes between husband and wife, resolved through discussion, 20 fam,Disputes between husband and wife, resolved through discussion, 20 fam,Disputes between husband and wife, resolved through discussion, 20 fam

रीवा। पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर होने वाले विवादों को सुलझाने के लिए रविवार को पुलिस ने कंट्रोल रुम में शिविर का आयोजन किया। शिविर के माध्यम से दम्पति को समझाईश दी गई और उनके बीच सुलह कराई गई।
आईजी व एसपी के निर्देश पर चल रहा शिविर
पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर व एसपी आबिद खान की पहल पर कंट्रोल रुम में हर माह के दूसरे और चौथे रविवार को उक्त शिविर का आयोजन किया जाता है। रविवार को आयोजित हुए उक्त शिविर में 75 प्रकरणों को शामिल किया गया था जिसमें 41 परवार उपस्थित हुए थे। शिविर में मौजूद काऊंसलर जेएस परिहार, रुची सिंह, आकांक्षा सेखावत, एके श्रीवास्तव, डा. आरके कटरारे, तारा त्रिपाठी, अभिषेक पाण्डेय, विनोद श्रीवास्तव, डा. सत्या तिवारी, अविनाश पाण्डेय सलमा खान, नसरीन खान, प्रभा सोहगौरा, राखी खरे, महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रियंका पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने दम्पतियों को समझाईश देकर उनके बीच सुलह कराई।
20 परिवारों के बीच हुआ समझौता
करीब 20 परिवारों के बीच समझौता हुआ और दम्पति हंसी खुंशी अपने घर वापस लौटे। वहीं 8 पक्षों को न्यायालय जाने की सलाह दी गई है जबकि 13 पक्षों को सुनवाई के लिए अगली तारीख दी गई है। अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद हो जाता है और हंसता खेलता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। पुलिस इस शिविर के माध्यम से टूटते हुए परिवारों को बचाने का प्रयास कर रही है।

Home / Rewa / समझाईश के जरिए सुलझाए गए पति-पत्नी के विवाद, उजडऩे से बचे 20 परिवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो