scriptनशे के कारोबारियों ने समाजसेविका पर किया हमला, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम | Drug workers attacked the social worker, attacked people, angry people | Patrika News
रीवा

नशे के कारोबारियों ने समाजसेविका पर किया हमला, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

सिविल लाइन थाने के अमहिया मोहल्ले में हुई घटना, सीएसपी के आश्वासन पर खुला

रीवाJul 26, 2019 / 09:34 pm

Shivshankar pandey

patrika

Drug workers attacked the social worker, attacked people, angry people

रीवा। नशे के कारोबारियों ने गुरुवार की रात समाजसेविका के घर में हमला कर जमकर पत्थर बरसाए। साथ ही उनके पुत्र के साथ जमकर मारपीट की। देररात स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर विवाद को शांत कराया। घटना से नाराज हो स्थानीय लोगों ने सडक़ में जाम लगा दिया जिससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। घटना सिविल लाइन थाने के अमहिया मोहल्ले की है।
देर रात घर पहुंचे थे आरोपी
यहां रहने वाली संगीता चतुर्वेदी पति हरीश कुमार (४६) गुरुवार की रात अपने घर में बैठी हुई थी। उसी समय आरोपी शानू मिश्रा डंडा लेकर पहुंच गया और दरवाजा पीटने लगा। पीडि़ता बाहर निकली तो उसने अपने भाई व एक अन्य को बुलवा लिया। तीनों उनके घर में घुसकर महिला के साथ झूमाझटकी करने लगे। शोर-शराबा सुनकर अंदर से भतीजा अमन द्विवेदी निकला तो आरोपी उसे बाहर खींच लाए और मारपीट करने लगा। देर रात घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। इस दौरान स्थानीय लोग पहुंच गए जिन्होंने बीचबचाव किया। भीड़भाड़ एकत्र होते देख आरोपी धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी लेकिन काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची। इस बात से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने सिरमौर चौराहा-अमहिया मार्ग में जाम लगा दिया।
देर रात घंटे भर बाधित रहा आवागमन
स्थानीय लोगों द्वारा देर रात जाम लगाए जाने की सूचना पर तत्काल सीएसपी शिवेन्द्र सिंह सहित सिविल लाइन का बल मौके पर पहुंच गया। सीएसपी ने लोगों को समझाईश देकर शांत कराया और उनसे मांगों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको तत्काल गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजन जाम खोलने को राजी हो गए। करीब घंटे भर तक आवागमन बाधित रहा।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506, 34 का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में शानू मिश्रा, सीबी मिश्रा व एक अन्य शामिल हंै। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उक्त आरोपी नशे का कारोबार करते हैं और पीडि़ता इसका विरोध कर रही थी जिसकी रंजिश मानते हुए आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
आरोपियों की तलाश जारी
अमहिया मोहल्ले में मारपीट की घटना रात में हुई थी जिसमें कुछ मांगों को लेकर स्थानीय लोगों ने जाम लगाया था। देररात समझाईश देकर जाम खुलवा दिया गया था। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
शिवेन्द्र सिंह, सीएसपी रीवा

Home / Rewa / नशे के कारोबारियों ने समाजसेविका पर किया हमला, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो