scriptशहर में गरीबों की अजीविका उजाड़ रहे नगर निगम के अधिकारी-कर्मचरी वसूल रहे दस-दस रुपए | Dus's livelihood in the city Police officers-staff uniformed uniformed | Patrika News
रीवा

शहर में गरीबों की अजीविका उजाड़ रहे नगर निगम के अधिकारी-कर्मचरी वसूल रहे दस-दस रुपए

नगर निगम कार्यालय में ज्ञापन देकर गरीबों को दुकानें आवंटन की मांग करते बसपा नेता
 

रीवाJul 24, 2021 / 10:17 am

Rajesh Patel

patrika

Dus’s livelihood in the city Police officers-staff uniformed uniformed,Dus’s livelihood in the city Police officers-staff uniformed uniformed

रीवा. बहुज समाज पार्टी ने समस्याओं को लेकर शुक्रवार को नगर निगम से लेकर कलेक्टर कार्यायलय तक प्रदर्शन किया। बसपा जिलाध्यक्ष अमित कर्नल, पूर्व विधायक शीला त्यागी, पंकज सिंह सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों की संयुक्त अगुवाई में कार्यकताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का 9 सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है।
गरीबों की दुकानें अस्थाई लगती हैं

इस दौरान नेताओं ने कहा कि शहर में नगर निगम के अधिकारी गरीबों की अजीविका उजाड़ रहे हैं। फुट पाथ पर रोजमर्रा की दुकानें लगाने वाले गरीबों से नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी दस-दस रुपए वसूल रहे हैं। धोबिया टंकी सहित शहर के विभिन्न चौराहों के आस-पास नई, धोबी, मोची समेत अन्य छोटे-छोटे काम कर परिवार का पेट पालने वालों को अतिक्रमण के नाम पर हटाया जा रहा है। जबकि गरीबों की दुकानें अस्थाई लगती हैं। अधिकारी एससी-एसटी गरीबों को परेशान किया जा रहा है। बसपा नेताओं ने गरीबों को दुकानें आवंटन की मांग उठाई है
वार्डों में नियमित सफाई नहीं की जा रही है

बसपा नेताओं ने जिला प्रशासन को संबोधित ज्ञापन के दौरान कहा कि शहर के वार्डों में नियमित सफाई नहीं की जा रही है। बारिश के दौरान बीमारियां पनप रही है। शहर के वार्ड -14 में रामसिरोमणि के घर सामने सहित कई वार्ड में जलजमाव के चलते रहवासियों का चलना मुश्किल है। बाणसागर कालोनी के पोखरी टोला पहुंच मार्ग, आनंद नगर हनुमान मंदिर के पास खुटेही सहित कई अन्य जगहों पर शहरियों को दिक्कत हो रही है। शहर के विभिन्न मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गए हैं। सडक़ों को गड्ढा मुक्त किया जाए। शहर मे बरा, चेलवा टोला सहित कई अन्य वार्ड में स्ट्रीट लाइट बुझी हुई है। बसपा नेताओं ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। शहर के कई मोहल्ले लो-बोल्टेज के चलते रहवासी परेशान हैं। बसपा नेताओं ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि आरटीओ कार्यालय में जनता से वसूली की जा रही है। कार्यालय से लेकर फील्ड में वाहनों से जबरिया वसूली की जा रही है। इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
सार्वजनिक उपयोग के लिए बहाल किया जाए

अंबेडकर वन को गर्वमेंट के प्राचार्य के कब्जे में लिया गया है। उसे सार्वजनिक उपयोग के लिए बहाल किया जाए। बसपा नेताओं ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान पूर्व विधायक शीला त्यागी, सेमरिया विधान से विधायक पद के प्रत्याशी रहे पंकज ङ्क्षसह पटेल, डॉ रामसखा वर्मा, महेन्द्र कोल, धीरेन्द्र पटेल, सुरेशमणि पटेल, राजकरण कुशवाहा, कमला साकेत, प्रभाशंकर ङ्क्षसह पटेल, श्यामलाल कोल, उमेश साकेत, अनीता सुमन, सुधीर साहू, श्रवण बौद्ध सहित सैकड़ो की संख्या बसपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो