scriptElection 2019: माइक्रो आब्जर्वर मॉकपोल, मतपत्र लेखा, पुलिस बल की तैनाती, चैलेंज वोट, टेंडर वोट, मतदाता की पहचान एवं अमिट स्याही पर भी रखेंगे नजर | Election 2019: The micro observer will keep the identity of the voter | Patrika News

Election 2019: माइक्रो आब्जर्वर मॉकपोल, मतपत्र लेखा, पुलिस बल की तैनाती, चैलेंज वोट, टेंडर वोट, मतदाता की पहचान एवं अमिट स्याही पर भी रखेंगे नजर

locationरीवाPublished: Apr 18, 2019 09:12:58 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेक्षक और माइक्रो आब्जर्वर के साथ किया मंथन, माइक्रो आब्जर्वर मॉकपोल, मतपत्र लेखा, पुलिस बल की तैनाती, चैलेंज वोट, टेंडर वोट, मतदाता की पहचान एवं अमिट स्याही पर भी रखेंगे नजर

The micro observer will keep the identity of the voter

The micro observer will keep the identity of the voter

रीवा. चुनाव आयोग की गाइड लाइन पर मतदान केन्द्र में लघु चुनाव प्रेक्षक यानी माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये जाएंगे। गुरुवार को माइक्रो आब्जर्वर को ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण दिया गया। माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण में सामान्य प्रेक्षक एके राकेश ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में माइक्रो आब्जर्वर की विशेष भूमिका रहेगी। माइक्रो आब्जर्वर मतदान केन्द्र की हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखेंगे तथा सभी प्रक्रियाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण करेंगे और चेक लिस्ट के अनुसार अपनी रिपोर्ट प्रेक्षक को सौंपेगे।
मॉनीटरिंग का दायित्व माइक्रो आब्जर्वर का है

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में माइक्रो आब्जर्वर सही जानकारी भरें तथा सीधे उनके सम्पर्क में रहें। मतदाता स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस हेतु पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया की मॉनीटरिंग का दायित्व माइक्रो आब्जर्वर का है जिसका वह गंभीरता से निर्वहन करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान केन्द्र में घट रही घटनाओं को आब्जर्व करके रिपोर्ट करेंगे तथा वह सीधे प्रेक्षक के प्रति उत्तरदायी होंगे।
मॉकपोल, मतपत्र लेखा, पुलिस बल की तैनाती

मॉकपोल, मतपत्र लेखा, पुलिस बल की तैनाती, चैलेंज वोट, टेंडर वोट, मतदाता की पहचान एवं अमिट स्याही के लगाये जाने सहित सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के ठीक ढंग से संचालन को आब्जर्व करना माइक्रो आब्जर्वर का काम है। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर जैसे.-जैसे मतदान होता जाये वैसे-वैसे माइक्रो आब्जर्वर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरने की कार्यवाही करें। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अमरजीत सिंह ने पावर प्वाइंट के माध्यम से माइक्रो आब्जर्वर के कर्तव्यों सहित निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों व निर्वाचन के दौरान कार्य संपादन के विषय में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो आब्जर्वर को इवीएम व वीवीपैट में मॉकपोल सहित उसके संचालन का हैण्डस ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो