scriptविंध्य में उद्योगपतियों के साथ कर्मचारी वर्ग को साधने आएंगे सिंधिया | election campaign: Scindia will help industrialists in Vindhya | Patrika News
रीवा

विंध्य में उद्योगपतियों के साथ कर्मचारी वर्ग को साधने आएंगे सिंधिया

चुनाव अभियान के संभागीय प्रभारी इंद्रजीत पटेल ने पत्रकारवार्ता में दी जानकारी

रीवाJul 09, 2018 / 10:38 pm

Rajesh Patel

election campaign: Scindia will help industrialists in Vindhya

election campaign: Scindia will help industrialists in Vindhya

रीवा. कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 जुलाई को रीवा आएंगे। वे यहां 11 और 12 जुलाई को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उद्योगपतियों, व्यापारियों, सेवानिवृत्ति अधिकारी व कर्मचारी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।
11 और 12 को आएंगे सिंधिया
सोमवार दोपहर चुनाव अभियान समिति के संभागीय प्रभारी व पूर्व शिक्षा मंत्री इंद्रजीत पटेल ने राजनिवास में पत्रकारवार्ता की। उन्होंने बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 जुलाई को रात 10 बजे रीवा पहुंचकर विश्राम करेंगे। 12 जुलाई की सुबह 9.40 बजे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे श्रीनिवास तिवारी के घर जाएंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे उद्योगपति जयंत खन्ना से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे व्यापारी, सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी सहित रोटरी क्लब, शहर कांग्रेस के महिला कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसके बाद चुनाव अभियान समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक रेड कॉरपेट चोरहटा मैरिज हॉल में करेंगे। सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता के दौरान विधायक सुंदरलाल तिवारी, प्रदेश महासचिव डॉ. मुजीब खान, शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, रमाशंकर सिंह पटेल सहित अन्य पदाधिकारी रहे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे रौसर
12 जुलाई को शाम 5.30 बजे चुनाव अभियान समिति की बैठक के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्राम पंचायत रौसर जाएंगे। वहां मुकेश श्रीवास्तव के निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे मुकुंदपुर टाइगर सफारी बाया गोविंदगढ़, बघवार, देवलोंद और व्योहारी होते हुए शहडोल जाएंगे।

पूर्व मंत्री ने की अध्यक्ष के आगमन की तैयारियों की समीक्षा
रीवा. इंद्रजीत पटेल ने सोमवार को राजनिवास में चुनाव अभियान के संभागीय प्रभारियों के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने प्रभारियों से कहा कि चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सिंधिया पहली बार रीवा आ रहे हैं। इसलिए जोरदार स्वागत होना चाहिए। बैठक के बाद पटेल ने कार्यक्रम स्थल चोरहटा स्थित रेड कार्पेट परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान नए पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर कुछ कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई और कार्यक्रम स्थल को लेकर भी असंतोष व्यक्त किया।
बैठक के दौरान प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कविता पांडेय, जिलाध्यक्ष त्रिर्युगी नारायण शुक्ल, राजेन्द्र शर्मा, जयंत खन्ना, सज्जन पटेल, राजेन्द्र ङ्क्षसह, केपी ङ्क्षसह, लखनलाल खंडेलवाल, मकदूम खान, गिरीश सिंह, समर्थ सिंह, नरेन्द्र प्रजापति कमलेश कुमार पटेल, डॉ. संदीप पटेल, अजय मिश्र, सुरेद्र पाठक, राकेश तिवारी, अर्चना द्विवेदी, गोविंद शुक्ल, स्वतंत्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Home / Rewa / विंध्य में उद्योगपतियों के साथ कर्मचारी वर्ग को साधने आएंगे सिंधिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो