scriptपंचायत चुनाव : फोटायुक्त वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन जनवरी 2020 में, आयोग ने जारी किया कार्यक्रम | Patrika News
रीवा

पंचायत चुनाव : फोटायुक्त वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन जनवरी 2020 में, आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 कार्यक्रम जारी किया गया

रीवाAug 17, 2019 / 02:48 pm

Rajesh Patel

 Election

Election

रीवा. आगामी दिनों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्दे नजर चुनाव आयोग ने बेसिक तैयारियां प्रारंभ कर दी है। पहले चरण में फोटोयुक्त मतदाता लिस्ट को लेकर कार्यक्रम शुरू कर दिए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 कार्यक्रम जारी किया गया है। एक जनवरी 2020 को अर्हता तिथि के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन एक जनवरी 2020 के 15 जनवरी 2020 को किया जाएगा।
बीएलओ घर-घर करेंगे सत्यापन
आगामी दिनों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्दे नजर चुनाव आयोग ने बेसिक तैयारियां प्रारंभ कर दी है। पहले चरण में फोटोयुक्त मतदाता लिस्ट को लेकर कार्यक्रम शुरू कर दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि 31 अगस्त तक डीएसई का निरसन, लॉजिकल एरर एवं मतदाता की फोटो गुणवत्ता का परीक्षण किया जाएगा। 16 अगस्त से 30 सितम्बर तक इलेक्ट्रॉस वेरीफिकेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक सत्यापन किया जाएगा। मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण और मतदाता केन्द्र भवनों का भौतिक सत्यापन 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक किया जाएगा।
25 सितंबर से पैरामीटरों का प्रशिक्षण
आगामी दिनों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्दे नजर चुनाव आयोग ने बेसिक तैयारियां प्रारंभ कर दी है। पहले चरण में फोटोयुक्त मतदाता लिस्ट को लेकर कार्यक्रम शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारूप 15 अक्टूबर को प्रकाशित किया जाएगा। 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जायेंगी। विशेष शिविर 2, 3, 9 एवं 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी। दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 15 दिसम्बर के पूर्व किया जाएगा। 25 दिसम्बर से पूर्व निर्वाचक नामावली का विभिन्न पैरामीटरों पर परीक्षण एवं अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त की जाएगी। 31 दिसम्बर के पूर्व डेटाबेस को अद्यतन और पूरक का प्रकाशन किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन एक जनवरी से 15 जनवरी 2020 के बीच किया जाएगा।

Home / Rewa / पंचायत चुनाव : फोटायुक्त वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन जनवरी 2020 में, आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो