scriptelections 2019: रीवा संसदीय के आठ में चार विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोटिंग, इस विधानसभा में 63 फीसदी के पार मतदान, जानिए क्यों | elections 2019: Most voting in the Lok Sabha elections | Patrika News
रीवा

elections 2019: रीवा संसदीय के आठ में चार विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोटिंग, इस विधानसभा में 63 फीसदी के पार मतदान, जानिए क्यों

लोकसभा क्षेत्र में 60 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। जबकि वर्ष 2014 में 43 फीसदी ही मतदान हुआ था

रीवाMay 07, 2019 / 02:25 pm

Rajesh Patel

elections 2019: Most voting in the Lok Sabha elections

elections 2019: Most voting in the Lok Sabha elections

रीवा. लोकसभा क्षेत्र में 60 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। जबकि वर्ष 2014 में 43 फीसदी ही मतदान हुआ था। मतदान खत्म होने के बाद स्ट्रांगरूम में चुनाव सामग्री वापस जमा करने के लिए कर्मचारियों ने आधी रात तक जद्दोजहद किया।
जिले में सुबह 7 बजे मतदान शुरू होकर देरशाम तक चला। कई जगहों पर आठ बजे रात तक वोटिंग हुई। रेकॉर्ड के अनुसार जिले में 60.23 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें सिरमौर में 57.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह सेमरिया में 61.11, त्योंथर में 59.02, मऊगंज में 60.32, देवतालाब में 57.57, मनगवां में 61.40, रीवा में 60.73, गुढ में 63.44 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस बार लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक वोटिंग गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुई है। इसके बाद सेमरिया, मनगवां, रीवा और मऊगंज में हुआ है।
कानून-व्यवस्था पर रही नजर
रीवा लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में प्रात: 6 बजे अभ्यर्थियों व उनके चुनाव अभिकर्ताओं की उपस्थिति में माकपोल किया गया। इसके बाद सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो गई। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं जो मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
पहली बार उत्साह पूर्वक किया मतदान
मतदान में पुरूषों, महिलाओं सहित युवा मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं तथा महिला मतदाताओं का मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करने पहुंचे जिनको लाइन में न लगाकर प्राथमिकता से मतदान कराया गया।
आदर्श केन्द्र पर उत्सव जैसा नजारा
जिले के आदर्श मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए उत्सव जैसे माहौल में मतदान की सुविधा मुहैया करायी गयी। महिला मतदान केन्द्रों में नियुक्त सभी महिला मतदान कर्मियों ने खुशी-खुशी सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराया। संभागायुक्त डॉ अशोक कुमार भार्गव ने हो रहे मतदान पर नजर बनाए रखी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में बैठकर जिले में मतदान प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखते हुए आने वाली समस्याओं को तत्काल हल कराया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक आबिद खान के साथ भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया तथा पीठासीन अधिकारियों व सेक्टर ऑफीसरों को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिये।
प्रेक्षक ने भी किया भ्रमण
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक ने लगातार भ्रमण कर मतदान के सुचारू संचालन पर नजर रखी। प्रशासनिक एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर कानून और व्यवस्था की निगरानी की। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने बिना किसी परेशानी के किया मतदान . लोकसभा निर्वाचन 2019 में रीवा लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में बजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान की सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई थीं।

Home / Rewa / elections 2019: रीवा संसदीय के आठ में चार विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोटिंग, इस विधानसभा में 63 फीसदी के पार मतदान, जानिए क्यों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो