scriptबिहार : विधानसभा चुनाव में उपयोग होंगी रीवा की EVM मशीनें | elections : Rewa EVM machines will be used in Bihar assembly elections | Patrika News
रीवा

बिहार : विधानसभा चुनाव में उपयोग होंगी रीवा की EVM मशीनें

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायता के लिए अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

रीवाJun 12, 2020 / 09:56 am

Rajesh Patel

Shahpur Municipal Council elections: 23 from BJP, 27 from Congress and 9 independents filed nominations,

Shahpur Municipal Council elections: 23 from BJP, 27 from Congress and 9 independents filed nominations,

रीवा. भारत निर्वाचन के आदेश पर रीवा की इवीएम मशीनें बिहार विधानसभा चुनाव में उपयोग के लिए भेजी जाएंगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी इला तिवारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिहार विधानसभा निर्वाचन के लिए रीवा जिले से 3700 बीयू और 2660 सीयू आवंटित की गयी है।
इवीएम मशीनों को भेजने नोडल नियुक्त
इवीएम मशीनों को मोबाइल एप सॉफ्टवेयर के माध्यम से बिहार राज्य को स्थानांतरण करने संबंधी कार्य में नोडल के सहयोग देने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की डियूटी लगायी गयी है। अपर कलेक्टर ने बताया कि व्याख्याता प्रभाकर सिंह, वरिष्ठ अध्यापक रजनीश द्विवेदी, शिक्षक अरूण प्रताप सिंह, अध्यापक रामसजीवन साकेत, सहायक शिक्षक पवन कुमार पाण्डेय, विमलेश कुमार गौतम, सहायक प्रोग्रामर अजय द्विवेदी, शिवदयाल कुशवाहा, ब्रजकुमार नापित, राजीव कुमार मिश्रा, विनय गौतमए प्रिंस कुमार मिश्रा आदि की ड्यूटी लगाई है।
इनकी भी लगाई ड्यूटी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के अनुसार अश्वनी सिंह, योगेश मिश्राए, सुमित कुमार पाण्डेय, उपेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रियांश मिश्रा, राजीव मिश्रा और भृत्य रामगोपाल वर्मा, रामसिया यादव, मुन्ना प्रसाद पाण्डेय, रामपाल सिंह, राजभान सेन, ऋषि सेन एवं श्यामलाल वर्मा की डियूटी लगाई गई। उपरोक्त अधिकारी एवं कर्मचारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री पंकज राव गोरखेड, नोडल आफीसर के मार्गदर्शन में बिहार विधानसभा निर्वाचन के लिए समयावधि में स्थानांतरण की कार्यवाही पूरी करेंगे।

Home / Rewa / बिहार : विधानसभा चुनाव में उपयोग होंगी रीवा की EVM मशीनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो