scriptलोक अदालत में 5.83 लाख का अवार्ड पारित | Events | Patrika News
रीवा

लोक अदालत में 5.83 लाख का अवार्ड पारित

लोक अदालत में 5.83 लाख का अवार्ड पारित

रीवाSep 18, 2019 / 05:14 pm

Anil kumar

 Events

Events,Events,Events

रीवा/सिरमौर. अतिरिक्त सत्र एवं जिला न्यायाधीश सिरमौर निलेश यादव के मार्गदर्शन में आयोजित लोक अदालत में पांच खंडपीठों में 583148 रुपए के राजस्व का अवार्ड पारित किया गया। साथ ही लोक अदालत में आए 1643 प्रकरणों में 414 प्रकरणों निराकरण भी आपसी सहमति से कराया गया।
कई प्रकरणों का हुआ निराकरण
कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायाधीशों द्वारा मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस दौरान पांच खंडपीठ में अतिरिक्त सत्र एवं जिला न्यायाधीश सिरमौर निलेश यादव, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 सतीश वसुनिया, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सुश्री पूर्णिमा सैयाम, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 डालचंद, तृतीय न्यायाधीश वर्ग-2 उदया जीत कुंवर राव ने सुनवाई कर प्रकरणों का निराकरण किया।
वर्षो का मनमुटाव खत्म हुआ
राष्ट्रीय लोक अदालत में तीन ऐसे दंपतियों को को एक किया गया जिनका की कई वर्षों से मनमुटाव चल रहा था। राजेंद्र तिवारी एवं उसकी पत्नी मुन्नी कई वर्षों से अलग रह रहे थे यहां तक कि तलाक की नौबत आ गई थी किंतु एडीजे निलेश यादव एवं अधिवक्ता के समझाइश पर दोनों पुन: एक साथ रहने को मान गए। इन्होने पौधा लगाकर सुखी पूर्वक जीवन व्यतीत करने की कसम भी खाई। इसी तरह ममता एवं उसका पति राजा कोल और कौशल्या गुप्ता एवं राम प्रसाद गुप्ता ने भी एक साथ रहने को राजी हो गए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने भी सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो