scriptहाइकोर्ट की फटकार पर जेसीबी लेकर पहुंचा राजस्व अमला, 40 साल पुराना 44 अतिक्रमण जमींदोज | High Court : Revenue staff reached with JCB on the reprimand | Patrika News

हाइकोर्ट की फटकार पर जेसीबी लेकर पहुंचा राजस्व अमला, 40 साल पुराना 44 अतिक्रमण जमींदोज

locationरीवाPublished: Sep 07, 2021 10:51:32 am

Submitted by:

Rajesh Patel

जिले के हनुमना तहसील के बरांव बाजार में स्थित स्कूल व गनेशन मंदिर परिसर में 44 लोगों ने करोड़ों की जमीन पर लंबे समय से अतिक्रमण कर कर रहे थे कारोबार

High Court : Revenue staff reached with JCB on the reprimand

High Court : Revenue staff reached with JCB on the reprimand

रीवा. हाइकोर्ट के आदेश पर एसडीएम कई थानों के पुलिस बल के साथ सोमवार दोपहर जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए बरांव पहुंचे। यहां पर गनेशन मंदिर परिसर व स्कूल परिसर में करीब चालीस साल पुराना अतिक्रमण जमींदोज हो गया। इससे पहले कलेक्टर के आदेश पर हनुमना एसडीएम एके ङ्क्षसह ने स्कूल परिसर में अतिक्रमण हटाने की महज खानापूर्ति कर इतिश्री कर ली थी।
हाईकोर्ट में अतिक्रमण हटाए जाने का दरवाजा खटकाया

मामले में पहाड़ी नहर उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष राजमणि पटेल और पूर्व सरपंच गंगाराम पटेल एक साल से हनुमना एसडीएम से लेकर जिला मुख्यालय पर आला अफसरों से अतिक्रमण हटाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे । लेकिन, किसी ने एक नहीं सुनी। शिकायतकर्ताओं ने हाईकोर्ट जबलपुर में अतिक्रमण हटाए जाने का दरवाजा खटकाया। जिस पर जिम्मेदार जागे और अतिक्रमणकमण को ढहा दिया।
44 अतिक्रमणकारियों को सूचना दी

कोर्ट के आदेश पर हनुमना तहसीलदार ने 44 अतिक्रमणकारियों को सूचना दी। डुग्गी-मुनादी कराया। सोमवार दोपहर 12 बजे एसडीएम हनुमना दो जेसीबी मशीन, तीन थानों के साथ ही पुलिस लाइन बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अतिक्रमण स्थल पहुंचे। साढ़े पांच बजे तक पक्का, कच्चा समेत स्कूल परिसर का अतिक्रमण ढहा दिया गया। इस दौरान राजबहोर सोनी ने यह कहते हुए विरोध करने लगा कि उसका पट्टा है। इसी तरह रामानुज शर्मा ने भी विरोध किया। लेकिन अधिकारियों ने सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को मलबे में तब्दील कर दिया।
इन अतिक्रमणकारियों को हटाया गया
हनुमना तहसीलदार की ओर से जारी नोटिस के अनुसार अतिक्रमणकारी राजभान पटेल, रामानुज शर्मा, दिलीप पटेल, रविशंकर मिश्रा, श्यामलाल प्रजापति, सग्रीव पटेल, मनशरण शर्मा, राजेश त्रिपाठी, अरुण सोंधिया, सतेन्द्र पांडेय, विजय कुमार, ओंम प्रकाश, चंचल गिरि, सूमेर गिरी, जगमोहन पटेल, गिरीश गिरी, इन्द्रपाल मिश्रा, राजेश्वरी पटेल, सिद्धि पटेल, राजभान साहू, जितेन्द्र सोन, भीमसेन पटेल रामनयन पटेल, बाबूलाल पटेल, प्रेमलाल तिवारी, भैयालाल साकेत, शशिकांत त्रिपाठी, शिवनंदनसाकेत, रामदरश पटेल, बल्लू पटेल, कृष्ण कुमार कोल, रामायण साहू, रामदरस पटेल, अम्बरीश त्रिपाठी, रामपराग पटेल, छत्रपाल पांडेय, रामउजागर पटेल, यज्ञ प्रताप पटेल, विंध्यधेश्वरी गिरि, मनोज शुक्ला, विजय सिंह, ओम प्रकाश पटेल को नोटिस दिया था।

वर्जन…, बरांव में मंदिर, स्कूल परिसर की भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण किया गया। 44 अतिक्रमण को चिह्ंित किया गया था। मौके पर दल पहुंचा तो वहां पर सरकारी जमीन पर करीब 49 अतिक्रमणकारियों का अतिक्रमण ढहा दिया गया है।
एके सिंह, एसडीएम, हनुमना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो