scriptAssembly election 2018- उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दाखिल किया पर्चा, बोले-मेरा मुकाबला किसी से नहीं, सब जमानत बचाने में लगे हैं… | Industry Minister Rajendra Shukla filed the form | Patrika News
रीवा

Assembly election 2018- उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दाखिल किया पर्चा, बोले-मेरा मुकाबला किसी से नहीं, सब जमानत बचाने में लगे हैं…

सुबह 10 बजकर 48 मिनट पर कलेक्ट्रेट पहुंचे और पांच मिनट कक्ष खुलने का इंतजार करने के बाद भरा पर्चा
 

रीवाNov 05, 2018 / 05:22 pm

Mahesh Singh

Industry Minister Rajendra Shukla filed the form

Industry Minister Rajendra Shukla filed the form

रीवा. विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को सोमवार का दिन कुछ ज्यादा ही खास रहा। भाजपा-कांग्रेस सहित बसपा के ज्यादातर उम्मीदवारों ने अपने पर्चें दाखिल किए। धनतेरस के शुभ मुहूर्त में उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और रिटर्निंग आफीसर के सामने अपना पर्चा दखिल किया। सुबह 10 बजकर 48 मिनट पर वे कलेक्ट्रेट पहुंचे और पांच मिनट कक्ष खुलने का इंतजार करने के बाद अंदर गए तथा अपना नामांकन दालिख किया।
कलेक्ट्रेट कक्ष से पर्चा दाखिल करने के बाद बाहर निकले मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि उनकी टक्कर में कोई नहीं है। सब अपनी अपनी जमानत बचाने में लगे हुए हैं। यह जरूर है कि पिछली बार बसपा टक्कर में थी लेकिन इस बार सभी प्रत्याशी जमानत बचाने की जद्दोजहद करेंगे। उन्होंने कहा कि जो बादल गरजते हैं वे बरसते नहीं। उनके खिलाफ जो ताल ठोंक रहे हैं वे विकास की आंधी में उड़ जाएंगे।
विकास को बताया मुददा
मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने इस बार के चुनाव में विकास को ही चुनावी मुद्दा बताया और कहा कि बगावत वह लोग कर रहे हैं जो विकास के कंटक हैं। भाजपा ने विकास के रास्ते को अपनाया है। यही कारण है कि हमारा शहर महनगरों की राह पर चल पड़ा है। उसको आगे ले जाने में कोई बाधक नहीं बनेगा। उन्होंने महिलाओं के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की महिलाएं समर्पित कार्यकर्ता हैं। जब महिलओं को टिकट नहीं देने के बारे में पूछा गया तो वे चुप्पी साध गए।
समर्थकों में रहा उत्साह
भाजपा के त्योंथर प्रत्याशी श्यामलाल द्विवेदी ने भी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मंत्री के काफिले में शामिल समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। कार्यकर्ता राजेन्द्र शुक्ला जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तो वहीं अन्य प्रत्याशियों के समर्थक भी जोश से भरे थे। अब देखना यह है कि कार्यकर्ताओं का यह जोश मतदान तक बना रहता है या नहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो