scriptफुटबाल में एलटीएस रीवा का रहा दबदबा | LTS Rewa dominates in football | Patrika News
रीवा

फुटबाल में एलटीएस रीवा का रहा दबदबा

विवि स्टेेडियम में प्रांतीय ओलंपिक खेलों का आयोजन

रीवाNov 20, 2019 / 11:23 pm

Manoj singh Chouhan

Seeing this exciting match of football, the ground slipped under the feet of the spectators ...

football,फुटबाल के इस रोमांचक मुकाबला देखते ही दर्शकों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई …,football

रीवा. मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग रीवा द्वारा ब्लॉक स्तरीय गुरु नानक देव प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय स्टेडियम में किया गया। मुख्य अतिथि पवन पचौरी संचालक शारीरिक शिक्षा थे एवं अध्यक्षता मोहन लाल शर्मा के द्वारा की गई। जबकि विशिष्ट अतिथि संजय सिंह वरिष्ठ समाजसेवी थे। खेल राजेश शाक्य जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रीवा के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए।
इस दौरान लगभग विभिन्न खेलों में 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उपस्थित अतिथियों का स्वागत दिलीप सिंह ब्लॉक युवा समन्वयक रीवा के द्वारा किया गया। जबकि संचालन मोहनलाल शुक्ला के द्वारा किया गया। इस दौरान कासिम खान, महेश प्रताप सिंह, एरेल एंथोनी, विजय सिंह, अनिल सिंह, संध्या सिंह, रितिका शर्मा, अमर जाटव, रोहित पांडे, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा सहित खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम

इस दौरान आयोजित फुटबाल बालक वर्ग में एलटीएस रीवा की टीम प्रथम, चंद्रलोक द्वितीय रही। वॉलीबाल बालक में मॉडल स्कूल रीवा प्रथम, विंध्या एकेडमी द्वितीय, कबड्डी बालक विंध्या एकेडमी प्रथम, निराला नगर द्वितीय, कबड्डी बालिका वर्ग में खेल विभाग रीवा प्रथम, निराला नगर द्वितीय, खो-खो बालक में विंध्या एकेडमी प्रथम, टीआरएस द्वितीय, खो-खो बालिका में टीआरएस कॉलेज प्रथम एवं विंध्या एकेडमी की टीम द्वितीय रही।

Home / Rewa / फुटबाल में एलटीएस रीवा का रहा दबदबा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो