scriptMP election 2018: दिल्ली से बूथों पर रहेगी नजर, मऊगंज में 71 केन्द्रों पर पहुंचे बाहरी आराजकतत्व, भाजपा ने आयोग से की शिकायत | MP election 2018: Look at booths from Delhi | Patrika News
रीवा

MP election 2018: दिल्ली से बूथों पर रहेगी नजर, मऊगंज में 71 केन्द्रों पर पहुंचे बाहरी आराजकतत्व, भाजपा ने आयोग से की शिकायत

जिले में एक हजार से अधिक मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताई व्यवस्था

रीवाNov 27, 2018 / 03:04 pm

Rajesh Patel

mp election 2018 Election commission Action

mp election 2018 Election commission Action

रीवा. जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके बाद भी कई विधानसभा के प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी सहित चुनाव आयोग को पत्र भेज कर सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है। उधर, भाजपा प्रत्याशी ने मऊगंज विधानसभा के ७१ मतदान केन्द्रों पर बाहरी आराजकतत्वों के आने की शिकायत की है। 28 नवंबर को मतदान के लिए पोलिंग केन्द्रों पर विवाद होने की जानकारी दी गई है।
जिले में एक हजार मतदान केन्द्रों पर रहेगी पैनी नजर
जिले में एक हजार से अधिक मतदान केन्द्रों पर पैनी नजर रहेगी। बीते चुनाव के आधार पर जिले में 559 संवेदनशील मतदान केन्द्र हंै। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार संवेदलशील मतदान केन्द्रों के अलावा 202 मतदान केन्द्रों पर बेवकास्टिंग होगी, जिस पर सीधे दिल्ली से नजर रखी जाएगी। 203 केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ऐसे केन्द्रों पर परिंदा पर नहीं मार पाएगा। किसी भी व्यक्ति के हरकत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा प्रत्याशी ने विवाद की संभावना के चलते की शिकायत
इधर, मऊगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के चुनाव अभिकर्ता हरिहर प्रसाद शुक्ला ने मऊगंज क्षेत्र के 71 बूथों पर विवाद की अशंका जताते हुए चुनाव आयोग से सुरक्षा व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। मऊगंज प्रत्याशी प्रदीप पटेल के अभिकर्ता की ओर से जिला निर्वाचन आयोग को भेजे गए पत्र में कहा है कि क्षेत्र के पोलिंग क्रमांक ११७ से लेकर 133 नंबर सहित ग्राम पंचायत बसिगड़ा, अतरैला, भैसाही, पहाड़ी, फूल बजरंग सिंह, फूल हरचरन सिंह, चंदेह, हर्रई प्रताप सिंह, बहेरा डाबर आदि ग्राम पंचायतों में बाहरी आराजकतत्वों को बुलाया गया है। इसी तरह गुढ़ विधानसभा से सपा प्रत्याशी ने भाजपा पर आचार संहिता का उलंघन और कार्यकर्ताओं से मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए जिला निर्वाचन सहित चुनाव आयोग से शिकायत की है।
250 से अधिक शिकायतें
जिले में चुनाव से जुड़ी और आचार संहिता के उलंघन करने की 250 से अधिक शिकायतें पहुंची हैं। ज्यादातर शिकायतों के निराकरण का दावा किया जा रहा है। अभी तक ५० से अधिक शिकायतें लंबित हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक आचार संहिता के अब तक ७२ से अधिक लोगों पर एफआइआर दर्ज कराई गई है।

Home / Rewa / MP election 2018: दिल्ली से बूथों पर रहेगी नजर, मऊगंज में 71 केन्द्रों पर पहुंचे बाहरी आराजकतत्व, भाजपा ने आयोग से की शिकायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो