scriptएक्सीलेंस स्कूलों की नॉन एक्सलेंस परफारमेंस, मैरिट लिस्ट में निजी स्कूल भारी | Non Excellence Performance of Excellence Schools | Patrika News
रीवा

एक्सीलेंस स्कूलों की नॉन एक्सलेंस परफारमेंस, मैरिट लिस्ट में निजी स्कूल भारी

50 सरकारी स्कूलों के 30 फीसदी बच्चे फेल, दो विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शून्य

रीवाMay 21, 2019 / 01:11 pm

Lokmani shukla

Non Excellence Performance of Excellence Schools

Non Excellence Performance of Excellence Schools

रीवा।10 वी एवं 12वी के परीक्षा परिणाम में एक्सलेंस स्कूलों की नॉन एक्सलेंस परफारमेंस सामने आई है। स्थित यह है कि जिला एक्सीलेंस विद्यालय का कोई भी छात्र प्रदेश की टॉप सूची में शामिल है। हैरान कराने वाली बात है कि एक्सीलेंस विद्यालय में परीक्षा परिणाम 30 फीसदी तक में सिमट गया है। उत्कृष विद्यालय मऊगंज का महज 30 फसीदी परिणाम रहा है। वहीं 10वीं जिला मैरिट सूची में 8 छात्र में सिर्फ दो छात्रों ने जगह बनाई है। वहीं 12 वीं के 9छात्रों में सिर्फ दो मॉडल स्कूल की छात्रों को जगह मिली है। इनमें जिला एक्सीलेंस विद्यालय को काई छात्र शामिल नहीं हुआ है। हालाकि पिछले शैक्षणिक सत्र की अपेक्षा इस साल जिले के रिजल्ट में सुधार हुआ है। 10वीं कक्षा का रिजल्ट 55.60 फीसदी है। वहीं, 12वीं कक्षा का रिजल्ट 65.49 फीसदी है। पिछले वर्ष १०वीं का रिजल्ट 52.46 फीसदी एवं १२वीं का रिजल्ट 57.73 फीसदी था। इस वर्ष 10वीं के रिजल्ट में करीब तीन फीसदी और 12वीं के रिजल्ट में आठ फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें बड़ी संख्या निजी विद्यालयों की है। जिले में सरकारी 261 विद्यालयों में 50ऐसे विद्यालय है जिनका परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम है। इनमें दो विद्यालयों को परिणाम शून्य है।
बताया जा रहा है जिले में एक जिला एक्सीलेंस विद्यालय और ९ ब्लाक स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय है। इन विद्यालयों को सरकार अन्य विद्यालयों की अपेक्षा अतिरिक्त बजट व अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के साथ बेहतर फे क्लटी उपलब्ध करा रहा है। इसके बावजूद इन एक्सीलेंस विद्यालयों को परीक्षा परिणाम बेहतर नहीं रहा है। स्थित यह है कि जिला एक्सीलेंस विद्यालय को परीक्षा परिणाम भी सतप्रतिशत नहीं रहा है।
फैक्ट फाइल
261 सरकारी स्कूलें
231 निजी स्कूलें
01 जिला एक्सीलेंस
08 एक्सीलेंस विद्यालय
06 मॉडल स्कूल


50 स्कूलों को परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम-
वर्ष 2019 में परीक्षा परिणामों में 48 स्कूलों का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम है। इसमें 25 स्कूले ऐसी है जो कि पिछले दो सालों से लगातार परीक्षा परिणम 30 प्रतिशत से कम है। वहीं 23 विद्यालय इसमें नई जुड़ गई है। बताया जा रहा है वर्ष 2019 के परीक्षा परिणामों ने इनकी संख्या 68 थी। इनमें 18सरकारी विद्यालयों ने का परीक्षा परिणाम में सुधार है। वहीं सरकारी विद्यालय है इनमें दो विद्यालय ऐस है जहां कि परीक्षा परिणाम शून्य है।
प्रदेश की मैरिट सूची में निजी विद्यालय के छात्र
प्रदेश की 10 वीमैरिट में निजी स्कूल की एक छात्रा को स्थान मिला है। इसके अतिरिक्त एक्सीलेंस व मॉडल स्कूल के कोई भी छात्र मैरिट में स्थान नहीं बनाया है। जबकि जिला एक्सलेंस विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के दौरान 70 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को प्रवेश दिया गया है। इसके बावजूद यह स्थिति है।
दसवीं का एक्सीलेंस विद्यालयो का परीक्षा परिणाम
विद्यालय का नाम परीक्षा परिणाम प्रतिशत में
उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर 44.86
उत्कृष्ट विद्यालय सिरमौर 47.47
उत्कृष्ट विद्यालय गंगेव 39.05
उत्कृष्ट विद्यालय मऊगंज 30.04
उत्कृष्ट विद्यालय नईगढ़ी 41.14
उत्कृष्ट विद्यालय त्योंथर 50.50
उत्कृष्ट विद्यालय सितलहा 57.02
उत्कृष्ट विद्यालय हनुमना 92.००
मॉडल स्कूल का परीक्षा परीक्षा
स्कूल परीक्षा परिणाम
बोर्ड की मॉडल स्कूल 97.88
मॉडल स्कूल नईगढ़ी 71.04
मॉडल स्कूल गंगेव 100 प्रतिशत
मॉडल स्कूल त्योंथर 81 प्रतिशत
मॉडल स्कूल मऊगंज 79 प्रतिशत
मॉडल स्कूल हनुमना 62प्रतिशत
मॉडल स्कूल सितलहा 86 प्रतिशत

Home / Rewa / एक्सीलेंस स्कूलों की नॉन एक्सलेंस परफारमेंस, मैरिट लिस्ट में निजी स्कूल भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो