scriptटोटल लॉकडाउन में पेट्रोल पंप भी हुए बंद, इन चिन्हित पंपों पर ही मिलेगा ईंधन, जानिए रीवा की लिस्ट | Petrol pumps also closed in Total Lockdown in rewa | Patrika News
रीवा

टोटल लॉकडाउन में पेट्रोल पंप भी हुए बंद, इन चिन्हित पंपों पर ही मिलेगा ईंधन, जानिए रीवा की लिस्ट

लॉकडाउन के दौरान समस्त पेट्रोल पंप पूर्णत: बंद रहेंगे
 
 

रीवाApr 08, 2020 / 08:55 pm

Mrigendra Singh

rewa

Petrol pumps also closed in Total Lockdown


रीवा। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रीवा में कलेक्टर ने संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। इस दौरान दूध और दवाई की दुकानों के अलावा सबकुछ बंद कर दिया गया है। इसमें पेट्रोल पंपों को भी बंद किया गया है। जिससे लोगों को परेशानी भी हो रही है। कुछ चिन्हित पंपों पर पेट्रोल, डीजल मिलेगा।
कलेक्टर बसंत कुर्रे ने आदेश दिये हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की स्थिति में उपभोक्ताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश मोटर स्प्रिट तथा हाई स्प्रिट डीजल आयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 के प्रावधानों के अन्तर्गत आगामी आदेश तक पेट्रोल पंपों को पूर्णत: बंद रखने के आदेश जारी किये हैं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि मेसर्स गुप्ता आटो सर्विस रीवा, मेसर्स देवीधाम किसान सेवा केन्द्र डाढ़ी, मेसर्स सांई स्नेह फ्यूल्स छुहिया घाटी, मेसर्स श्री पेट्रोलियम ढेकहा, मेसर्स चिरहुला फिलिंग स्टेशन गुढ़, मेसर्स तत्पर पेट्रोलियम सेंटर सेमरिया, सेंगर बंधु ऑटो केयर मऊगंज, निर्मल ऑटो सर्विस मनगवां, वैभव फिलिंग स्टेशन मनगवां, श्री फिलिंग स्टेशन जवा, ओम फिलिंग स्टेशन देवतालाब, चंद्रभान किसान सेवा केन्द्र नईगढ़ी, बैकुण्ठपुर फिलिंग स्टेशन बैकुण्ठपुर, श्याम बिहारी किसान सेवा केन्द्र सिरमौर, अलोपन माता किसान सेवा केन्द्र सोहागी, पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप गुढ़ चौक रीवा, कनोडिया ब्रदर्स झिरिया, खन्ना आटो मोबाइल्स पुराना बस स्टैण्ड, सत्यनारायण रामनिवास जय स्तंभ, आस्था फ्यूल रामनई (रायपुर कर्चुलियान), विभा फिलिंग स्टेशन त्योंथर, देवम फ्यूल स्टेशन रायपुर कर्चुलियान, सिद्धिविनायक आयल एनर्जी गढ़ खुले रहेंगे। उन्होंने कहा है कि रिलायंस पेट्रोलियम कंपनी, डीजल पेट्रोल पंप अगडाल (चोरहटा हवाई पट्टी के पास), केबल जीआईओ नेटवर्क हेतु ही फ्यूल प्रदाय करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो