scriptएक गोल ही कर पाया नेहरू क्लब, एसएएफ ब्वायज चैंपियन | rewa district football league match | Patrika News
रीवा

एक गोल ही कर पाया नेहरू क्लब, एसएएफ ब्वायज चैंपियन

31वीं जिला फुटबॉल लीग का फाइनल मैच

रीवाDec 07, 2018 / 04:53 pm

Vedmani Dwivedi

rewa district football league match

rewa district football league match

रीवा. 31वीं जिला फुटबॉल लीग का फाइनल मैच एसएएफ ब्वायज ने जीत लिया है। बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में एसएएफ ब्वायज क्लब ने तीन गोल किए जबकि प्रतिद्वंदी टीम नेहरू क्लब एक गोल ही कर पाई।

जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता हुई। फाइनल मैच एसएएफ ब्वायज एवं नेहरू क्लब के बीच खेला गया। जिसमें एसएएफ ब्वायज क्लब 3 – 1 गोल से विजेता बना।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि गुरुमीत सिंह मंगू रहे। अध्यक्षता रामकीर्ति शर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी लखन लाल खण्डेलवाल उपस्थित रहे।

मैच के पश्चात पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी छोटे खान का सम्मान किया गया। फाइनल मैच के रेफरी सलीम अंसारी, अतुल यादव, आयुश रजक रहे।

कार्यक्रम का संचालन जिला फुटबॉल संघ के सचिव मो. कासिम खान ने किया। फाइनल मैच के बाद दोनों टीमों को पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर इन्द्रभान द्विवेदी, राजेन्द्र महिन्द्रा, युसुफ खान, रामू जायसवाल, सोहन सिंह, मोहन लाल, सौरभ डागोर, दादू सतेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, रविन्द्र शुक्ला, मकसूद खान, लेयाकत अली, अंकित सिंह, मनीष नामदेव सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Hindi News / Rewa / एक गोल ही कर पाया नेहरू क्लब, एसएएफ ब्वायज चैंपियन

ट्रेंडिंग वीडियो