स्वच्छता 2021: शहर के ये चौराहे आकर्षण का केन्द्र, देखिए तस्वीरें
स्वच्छता-2021 में नंबर वन बनने के लिए शहर को चमकाया जा रहा है। शहर में सिरमौर और कॉलेज चौराहा इन दिनों आकर्षण का केन्द्र बना है


रीवा. स्वच्छता-2021 में नंबर वन बनने के लिए शहर को चमकाया जा रहा है। शहर में सिरमौर और कॉलेज चौराहा इन दिनों आकर्षण का केन्द्र बना है। हर रोज सुबह सूर्य की किरणे निकलने तक चौराहे की सडक़ों पर सन्नाटा और पेंट सिटी जैसा नजारा देख मन बाग बाग हो जाता है। चौराहे पर खड़े होने के बाद लगता है कि मानो पेंट सिटी में पहुंच गए हों। चौक के दोनों छोर में फ्लाइओवर के रंग बिरंगे खंभों से नजरें नहीं हटती हैं। खंभे संदेश दे रहे हैं कि अप स्वस्थ रहे और शहर को स्वच्छ रखे। देखिए ये तस्वीरें।
नगर निगम एरिया में ये चौराहे होंगे स्वच्छता के मॉडल
शासन ने नगर निगम रीवा में कलेक्टर इलैयाराजा टी को प्रशासक नियुक्त किया है। कलेक्टर सुबह से ही नगर के विभिन्न मोहल्ले में सफाई अभियान के लिए अमले के साथ पहुंच रहे हैं। कलेक्टर स्वच्छता-2021 में नंबर वन पर लाने के लिए नए बस स्टैंड, कालेज चौराहा, सिरमौर चौराहा सहित कई अन्य चौराहे को स्वच्छता मिशन के तहत मॉडल के रूप में बनाने की कोशिश कर रहे हैं।


अब पाइए अपने शहर ( Rewa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज