scriptस्वच्छता 2021: शहर के ये चौराहे आकर्षण का केन्द्र, देखिए तस्वीरें | Sanitation 2021: These crossroads hotspots of the city | Patrika News
रीवा

स्वच्छता 2021: शहर के ये चौराहे आकर्षण का केन्द्र, देखिए तस्वीरें

स्वच्छता-2021 में नंबर वन बनने के लिए शहर को चमकाया जा रहा है। शहर में सिरमौर और कॉलेज चौराहा इन दिनों आकर्षण का केन्द्र बना है

रीवाFeb 21, 2021 / 01:55 pm

Rajesh Patel

cleanliness-2021

cleanliness-2021 rewa

cleanliness-2021 rewa
patrika IMAGE CREDIT: patrika
रीवा. स्वच्छता-2021 में नंबर वन बनने के लिए शहर को चमकाया जा रहा है। शहर में सिरमौर और कॉलेज चौराहा इन दिनों आकर्षण का केन्द्र बना है। हर रोज सुबह सूर्य की किरणे निकलने तक चौराहे की सडक़ों पर सन्नाटा और पेंट सिटी जैसा नजारा देख मन बाग बाग हो जाता है। चौराहे पर खड़े होने के बाद लगता है कि मानो पेंट सिटी में पहुंच गए हों। चौक के दोनों छोर में फ्लाइओवर के रंग बिरंगे खंभों से नजरें नहीं हटती हैं। खंभे संदेश दे रहे हैं कि अप स्वस्थ रहे और शहर को स्वच्छ रखे। देखिए ये तस्वीरें।
नगर निगम एरिया में ये चौराहे होंगे स्वच्छता के मॉडल
शासन ने नगर निगम रीवा में कलेक्टर इलैयाराजा टी को प्रशासक नियुक्त किया है। कलेक्टर सुबह से ही नगर के विभिन्न मोहल्ले में सफाई अभियान के लिए अमले के साथ पहुंच रहे हैं। कलेक्टर स्वच्छता-2021 में नंबर वन पर लाने के लिए नए बस स्टैंड, कालेज चौराहा, सिरमौर चौराहा सहित कई अन्य चौराहे को स्वच्छता मिशन के तहत मॉडल के रूप में बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
cleanliness-2021 rewa
patrika IMAGE CREDIT: patrika
cleanliness-2021 rewa
patrika IMAGE CREDIT: patrika

Home / Rewa / स्वच्छता 2021: शहर के ये चौराहे आकर्षण का केन्द्र, देखिए तस्वीरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो