script11 केवी लाइन का तार टूटा, दो घंटे बाद सप्लाई की गई बंद | 11 kv line wire broken, supply stopped after two hours | Patrika News
सागर

11 केवी लाइन का तार टूटा, दो घंटे बाद सप्लाई की गई बंद

अधिकारी, कर्मचारियों पर फोन न उठाने का आरोप

सागरSep 20, 2020 / 09:31 pm

sachendra tiwari

11 kv line wire broken, supply stopped after two hours

11 kv line wire broken, supply stopped after two hours

बीना. ग्राम बिहरना में रविवार सुबह 5 बजे अचानक 11 केवी लाइन का तार फाल्ट होने के बाद टूटकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के अधिकारी, कर्मचारियों को फोन लगाया, लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद हेल्पलाइन नंबर पर फोन लगाया और दो घंटे बाद सप्लाई बंद हो पाई।
गांव के राकेश तिवारी ने बताया कि सरकारी स्कूल के सामने तार टूटकर गिर गया था। कोई ग्रामीण उसके संपर्क में न आए इसके लिए कुछ लोग वहां पहुंच गए थे। इसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारी, कर्मचारियों को फोन लगाना शुरू किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद हेल्पलाइन नंबर पर फोन लगाया तब कहीं जाकर दो घंटे बाद बिजली बंद हुई। यदि ग्रामीण सजग नहीं होते तो इसके संपर्क में ग्रामीण आ सकते थे और बड़ा हादसा हो जाता। क्योंकि तार गिरने बाद आसपास की घास भी जल गई थी। इसके दोपहर १२ बजे लाइनमेन ने पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू किया और शाम करीब ५ बजे बिजली सप्लाई शुरू हो पाई।

Home / Sagar / 11 केवी लाइन का तार टूटा, दो घंटे बाद सप्लाई की गई बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो