scriptदो दिन में मिले 1338 गिद्ध, पिछले साल की तुलना में टाइगर रिजर्व में 225 ज्यादा गिद्ध मिले | Patrika News
सागर

दो दिन में मिले 1338 गिद्ध, पिछले साल की तुलना में टाइगर रिजर्व में 225 ज्यादा गिद्ध मिले

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में गिद्धों के संरक्षण को लेकर पिछले एक साल से चल रहे काम का असर इस बार चल रही गिद्ध गणना में नजर आ रहा है। टाइगर रिजर्व के साथ जिले के

सागरFeb 19, 2025 / 04:55 pm

Madan Tiwari

शीतकालीन गिद्ध गणना शुरू – सबसे कम दक्षिण वन मंडल में नजर आए गिद्ध

सागर. वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में गिद्धों के संरक्षण को लेकर पिछले एक साल से चल रहे काम का असर इस बार चल रही गिद्ध गणना में नजर आ रहा है। टाइगर रिजर्व के साथ जिले के उत्तर व दक्षिण वनमंडल व दमोह वन मंडल में सोमवार से 3 दिवसीय शीतकालीन गिद्ध गणना शुरू हुई थी। सूर्योदय के साथ ही वन विभाग का अमला व वालंटियर्स की टीम ने गिद्धों की तलाश शुरु की और 2 दिन में कुल 1338 गिद्ध नजर आए हैं, इसमें सबसे ज्यादा 817 गिद्ध टाइगर रिजर्व में स्पॉट किए गए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 225 ज्यादा है।
टाइगर रिजर्व उपसंचालक कार्यालय के अनुसार पहले दिन की गणना में सभी मंडलों में कुल 1119 गिद्ध नजर आए थेे, लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को गिद्धों की संख्या बढ़कर 1338 पहुंच गई है, जबकि पिछले साल गिद्धों की संख्या 1266 थी। इस हिसाब से देखें तो गिद्धों की कुल संख्या भी 72 बढ़ी है।

– देशी के साथ विदेशी गिद्ध भी मौजूद

विशेषज्ञों के अनुसार दुनिया में गिद्धों की कुल 9 प्रजातियां हैं, जिसमें से 7 प्रजातियां वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में मौजूद हैं। गणना में अमले को यहां देशी-विदेशी सभी प्रकार के गिद्ध नजर आए हैं। उप संचालक कार्यालय के अनुसार स्थानीय गिद्धों में इंडियन या लांग विल्ड वल्चर, चमर या व्हाइट बैक्ट वल्चर, रेड नेक्ड या किंग वल्चर और इजिप्शीयन या व्हाइट वल्चर शामिल हैं, वहीं प्रवासी गिद्धों में यूरेशियन, हिमालयन और सिनेरिसय वल्चर शामिल हैं।

– वन मंडलों में गिद्धों की संख्या

– टाइगर रिजर्व – 817

– उत्तर वन मंडल – 285

– दक्षिण वन मंडल – 90

– दमोह वन मंडल – 146

– पिछले साल 1266 थी गिद्धों की संख्या

टाइगर रिजर्व उप संचालक कार्यालय के अनुसार पिछले साल हुई शीतकालीन गिद्ध गणना में टाइगर रिजर्व, सागर के उत्तर व दक्षिण वन मंडल व दमोह मंडल में कुल 1266 गिद्ध मिले थे, जिसमें सबसे ज्यादा 592 गिद्ध टाइगर रिजर्व में स्पॉट किए गए थे।

– उम्मीद से ज्यादा संख्या बढ़ी

टाइगर रिजर्व में 42 के करीब स्पॉट हैं, जहां गिद्धों का बसेरा है। यहां देशी, विदेशी सभी गिद्ध नजर आए हैं और वह भी उम्मीद से ज्यादा। पिछले साल की तुलना में गिद्धों की संख्या बढ़ी है, जो एक अच्छा संकेत है।
डॉ. एए अंसारी, उप संचालक, टाइगर रिजर्व

Hindi News / Sagar / दो दिन में मिले 1338 गिद्ध, पिछले साल की तुलना में टाइगर रिजर्व में 225 ज्यादा गिद्ध मिले

ट्रेंडिंग वीडियो