script200 years old giant banyan spread over two acres in the grip of fire | आग की चपेट में आया दो एकड़ में फैला 200 साल पुराना विशाल बरगद | Patrika News

आग की चपेट में आया दो एकड़ में फैला 200 साल पुराना विशाल बरगद

locationसागरPublished: May 16, 2023 05:34:36 pm

आग की चपेट में आया दो एकड़ में फैला दो सौ साल पुराना विशाल बरगद
- 9 घंटे में बुझ पाई आग
- सागर और राहतगढ़ की फायर लॉरी आग बुझाने में जुटी रहीं

आग की चपेट में आया दो एकड़ में फैला 200 साल पुराना विशाल बरगद
आग की चपेट में आया दो एकड़ में फैला 200 साल पुराना विशाल बरगद

सागर. जैसीनगर के पडऱई गांव में 2 एकड़ क्षेत्र में फैले बरगद के वृक्ष में बीते रात अचानक से आग लग गई। 200 साल पुराने बरगद की आग की रोशनी अंधेरे को चीरती हुई गांव तक जा पहुंची। बताया जा रहा है कि रात करीब 3 बजे वृक्ष में आग लग गई थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की और जब वे काबू नहीं पा पाए तो फिर उन्होंने इसकी सूचना सागर नगर निगम के दमकल विभाग को दी। निगम की फायर लॉरी ने जैसे-तैसे सुबह आग पर काबू पाया, लेकिन फिर तेज हवा चलने से दोबारा वृक्ष आग की चपेट में आ गया। इसके बाद राहतगढ़ नपा की फायर लॉरी मौके पर पहुंची और उसने आग को बुझाया। विकाशकाय वृक्ष लंबरदार ऋषिराज सिंह ठाकुर के खेत में है, जो दो सौ साल से पुराना बताया जा रहा है। फायरकर्मियों की माने तो किसानों ने खेत की नरवाई चलाने के लिए आग लगाई थी, जो फैलकर वृक्ष तक पहुंच गई थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.