script5 दिन बाद कोरोना वैक्सीन लगेगी सागर के फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को | 5 days later, the Corona vaccine will be introduced to the ocean front | Patrika News
सागर

5 दिन बाद कोरोना वैक्सीन लगेगी सागर के फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को

-जिले में वैक्सीन लगाने की तैयारिया पूरी, 116 केंद्रों पर होगी व्यवस्था

सागरJan 10, 2021 / 09:23 pm

आकाश तिवारी

5 दिन बाद कोरोना वैक्सीन लगेगी सागर के फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को

5 दिन बाद कोरोना वैक्सीन लगेगी सागर के फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को

सागर. आखिर वो घड़ी आ गई, जिसका कोरोना काल में सबसे ज्यादा इंतजार था। जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी। इसको लेकर पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारिया कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक जिले के शासकीय स्वास्थ्य वर्कर 8664 एवं निजी स्वास्थ्य वर्कर 2352 हैं, जिनका पूर्व से पंजीयन किया गया है। 434 वैक्सीनेटर 116 केन्द्रों वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए 31 कोल्ड चैन प्वाइंट बनाए गए हैं।
-बगैर पंजीयन वालों को नहीं लगेगी वैक्सीन

पहले चरण में बगैर पंजीयन के कोविड वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। इसके लिए पंजीयन कराना अनिवार्य होगा और शासन की गाईड लाईन के अनुसार प्रथम चरण में पंजीयन वाले स्वास्थ्य वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगाने के लिए दल बनाए गए हैं, जिनमे 4 सदस्य रहेंगे।
-दूसरे चरण में इन्हें भी लगेगी मुफ्त वैक्सीन

सीएमएचओ डॉ इंद्राज सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में उन कोरोना कर्मवीरों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिन्होंने कोरोना काल में ड्यूटी की है। इसमें नगर निगम, जिला पंचायत व अन्य शासकीय विभागों के कर्मचारी अधिकारी शामिल रहेंगे। इनका डाटा भी कलेक्ट किया जा रहा है। इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा। इनमें कोरोना से ठीक हुए मरीज भी शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो