scriptशॉर्ट सर्किट के बाद लगी नरवाई में आग, मकान चपेट में आने से बचे | A fire broke out in Narwai after a short circuit | Patrika News
सागर

शॉर्ट सर्किट के बाद लगी नरवाई में आग, मकान चपेट में आने से बचे

मॉडल स्कूल के सामने की घटना

सागरApr 07, 2021 / 09:49 pm

sachendra tiwari

A fire broke out in Narwai after a short circuit

A fire broke out in Narwai after a short circuit

बीना. गर्मी के मौसम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं और बुधवार की दोपहर भी एक बड़ा हादसा टल गया। मॉडल स्कूल के सामने शॉर्ट सर्किट से खेत की नरवाई तक आग पहुंच गई थी, जिसकी चपेट में आने से कई घर बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर अचानक 11 केवी लाइन में तेज आवाज के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ और उससे निकली चिंगारी से नीचे आग लग गई। आग पास के खेत में लगी नरवाई तक पहुंची और विकराल रूप धारण कर लिया। जिस खेत में आग लगी थी उसके पास बड़ी संख्या में मकान बने हुए हैं और आग की चपेट में घर भी आ सकते थे। आग बढ़ती देख ग्रामीणों ने तत्काल पानी डालना शुरू कर आग बुझाने का प्रयास किया और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसकी सूचना नपा में देकर दमकल भी बुलाई गई थी, लेकिन दमकल के पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया गया था। यदि ग्रामीण तत्परता न दिखाते और हवा का रुख नहीं बदलता तो कई मकान चपेट में आ जाते। कुछ मकानों के पास तक तो आग पहुंच गई थी। मॉडल स्कूल के शिक्षक केके जैन ने बताया कि घटना के वक्त वह स्कूल में मौजूद थे और नरवाई की आग बहुत विकराल थी। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया था, नहीं तो घर चपेट में जाते।

Home / Sagar / शॉर्ट सर्किट के बाद लगी नरवाई में आग, मकान चपेट में आने से बचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो