scriptयात्रियों की संख्या हो रही कम, भोपाल-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से रहेगी रद्द | Bhopal-Gwalior special train will be canceled | Patrika News
सागर

यात्रियों की संख्या हो रही कम, भोपाल-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से रहेगी रद्द

पहले भी रद्द की जा चुकी हैं ट्रेनें

सागरMay 05, 2021 / 09:58 pm

sachendra tiwari

Bhopal-Gwalior special train will be canceled

Bhopal-Gwalior special train will be canceled

बीना. कोरोना संक्रमण बढऩे के कारण कोरोना कफ्र्यू लगाया गया हुआ, जिससे अब ट्रेनों में यात्रियों की संख्या दिनोंदिन घटती जा रही है और रेलवे द्वारा ट्रेन रद्द की जा रही हैं।
ग्वालियर-भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 04198-97 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन को 7 से 31 मई तक रद्द कर दिया गया है। ट्रेन बंद करने का कारण यात्रियों की संख्या कम होना बताया जा रहा है। इसके पूर्व विंध्याचल एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर स्पेशल ट्रेन, हबीबगंज-हजरत निज्जामुद्दीन स्पेशल ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों को रद्द किया गया है। साथ ही आने वाले दिनों में और भी ट्रेनों को बंद किया जा सकता है। पिछले वर्ष हुए लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों को शुरू किया जा रहा था और अब फिर स्थिति खराब होने पर ट्रेनों को बंद किया जाने लगा है।
स्टेशन से खाली गुजर रहीं ट्रेन
स्टेशन से निकलने वाली अधिकांश ट्रेन खाली गुजर रही हैं। लंबी दूरी वाली ट्रेनों में यात्री रहते हैं, लेकिन कम दूरी वाली ट्रेनों की स्थिति खराब है। सभी कोचों में गिनेचुने यात्री ही नजर आते हैं। इससे रेलवे को नुकसान हो रहा है।
निजी वाहनों से कर रहे यात्रा
जिन लोगों को जरूरी काम से यात्रा करना है वह कोरोना के डर से सार्वजनिक वाहनों की जगह निजी वाहनों का उपयोग कर यात्रा कर रहे हैं, जिससे संक्रमित न हो पाएं।

Home / Sagar / यात्रियों की संख्या हो रही कम, भोपाल-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से रहेगी रद्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो