scriptvideo: अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, चार बोट मशीन, एक पोकलेन जब्त | Big action on illegal sand excavators | Patrika News
सागर

video: अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, चार बोट मशीन, एक पोकलेन जब्त

प्रशासन को चुनौती बन गए थे रेत उत्खनन करने वाले

सागरMay 31, 2019 / 08:43 pm

sachendra tiwari

Big action on illegal sand excavators

Big action on illegal sand excavators

बीना. बेतवा और बीना नदी पर लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन में हजारों ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत निकाल ली गई है। रेत खनन करने वाले लोग प्रशासन के लिए चुनौती दे रहे थे और दिन रात रेत निकालने का काम चल रहा था। शुक्रवार को राजस्व विभाग द्वारा सुबह से ही बेतवा नदी के लखाहर घाट पर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी, जिससे उत्खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। देर रात तक कार्रवाई जारी रही।
एसडीएम केएल मीणा, एसडीओपी धु्रवराज सिंह, नायब तहसीलदार अंबर पंथी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सुबह लखाहर घाट पहुंचे। जहां उत्खनन करने वाले जेसीबी मशीन तो लेकर भाग निकले, लेकिन बोट मशीन नहीं ले जा पाए। अधिकारियों ने चार बोट मशीन जब्त की हैं, एक पोकलेन, एक डंपर जब्त किया है। यह कार्रवाई अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। क्योंकि अभी तक अधिकारी घाटों पर कार्रवाई करने जाते तो थे, लेकिन मशीनों को जब्त नहीं किया जाता था, जिससे कुछ दिनों बाद फिर से उत्खनन शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार मशीनें जब्त कर वहां से लाई जा रही हैं। बोट मशीन भारी होने के कारण एसडीएम ने घाट पर ही क्रेन मशीन बुलाई और ट्रॉलों में मशीनों को रखकर लाया गया, जिससे उत्खनन पर रोक लग सके। इस बार भी अधिकारियों की टीम पहुंचने के पहले उत्खनन करने वालों को सूचना मिल गई थी, जिससे वहां से ट्रैक्टर-ट्रॉली, जेसीबी मशीनों को हटा लिया गया था। क्योंकि उन्होंने अपने मुखबिर भी हर जगह लगा रखे हैं जो अधिकारियों के वाहन देखकर सूचना देते हैं, लेकिन इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। कार्रवाई के दौरान टीम में आरआई अखिलेश तिवारी, पटवारी आदि शामिल थे। गौरतलब है कि लखाहर घाट पर करीब पांच जगह बोट डालकर रेत निकाली जा रही है। रेत निकालने का काम करीब छह महिनों से जारी है।
बीना नदी पर भी शुरू हुआ उत्खनन
बीना नदी के ऐरन घाट पर कुछ दिनों रेत का उत्खनन बंद रहने के बाद फिर से शुरू हो गया है। यहां भी प्रत्येक दिन सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत निकाली जा रही है। पिछले दिनों विवाद के बाद यहां उत्खनन रुक गया था, लेकिन फिर से बोट मशीनें डलना शुरू हो गई हैं।
किया जा रहा है स्टॉक
नदी से रेत निकालकर बेचने के साथ-साथ स्टॉक भी किया जा रहा है, जिससे बारिश के मौसम में रेत महंगे दामों पर बेची जा सके। पिछले वर्ष लखाहर गांव में ही सैकड़ों डंपर रेत का स्टॉक किया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो