scriptछावनी अमले ने फिर हटाया पीली कोठी घाटी से अतिक्रमण | cantonment board sagar | Patrika News
सागर

छावनी अमले ने फिर हटाया पीली कोठी घाटी से अतिक्रमण

दो महीने पहले भी किया था कब्जे को जमीदोज

सागरFeb 18, 2019 / 10:19 pm

संजय शर्मा

cantonment board sagar

cantonment board sagar

सागर. छावनी के अतिक्रमण दस्ते ने सोमवार दोपहर पीली कोठी घाटी पर दरगाह के नजदीक हुए कब्जे को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। दो दिन पहले ही छावनी प्रशासन ने दोबारा किए गए कब्जे की कोशिश और लगाए गए शैड को हटाने की चेतावनी दी थी पर कब्जेदार ने इसे अनसुना कर दिया था। करीब दो महीने पहले भी छावनी प्रशासन ने इसी कब्जे को उखाड़ दिया था लेकिन पिछले दिनों में यहां फिर दीवारें खड़ी कर शैड तैयार कर लिया गया था।

 

छावनी प्रशासन की ओर से कार्रवाई के लिए इंजीनियर एसके जैन के निर्देश पर पहुंचे प्रदीप पटेल ने दरगाह के नजदीक किए गए कब्जे और शैड में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए हटाया और फिर छावनी के अतिक्रमण दस्ते ने जेसीबी की मशीन से पक्की दीवारों को धराशायी कर लिया। छावनी के अतिक्रमण दस्ते द्वारा मलबा भी जब्त कर लिया गया। उधर कैंट मॉल के नजदीक सड़क पर अनाधिकृत रूप से दुकान लगाकर बैठक एक व्यापारी का माल भी छावनी के अतिक्रमण दस्ते ने शिकायत के चलते जब्त कर लिया। वहीं छावनी प्रशासन द्वारा पिछले कुछ दिनों में सदर क्षेत्र में भी अनाधिकृत निर्माण की सूचना पर कई निर्माणाधीन भवन और दुकानों के आसपास से निर्माण सामग्री जब्त की है। छावनी प्रशासन की सख्ती को देखते हुए आगे अतिक्रमण के विरुद्ध और कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो