scriptमुख्य अभियंता ने कहा चौबीस घंटे हो बिजली सप्लाई, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई | Chief Engineer said that there will be 24 hours electricity supply, ne | Patrika News
सागर

मुख्य अभियंता ने कहा चौबीस घंटे हो बिजली सप्लाई, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

मुख्य अभियंता ने बैठक में दिए निर्देश

सागरApr 21, 2019 / 08:28 pm

sachendra tiwari

Chief Engineer said that there will be 24 hours electricity supply, negligence action

Chief Engineer said that there will be 24 hours electricity supply, negligence action

बीना. बिजली कंपनी के मुख्य अभियंता जीपी सिंह ने रविवार को मंडीबामोरा और बीना उपकेन्द्र का निरीक्षण कर संभाग के अतर्गत आने वाले अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक, जिसमें निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी गैर कृषि फीडर पर चौबीस घंटे और कृषि फीडर पर 10 घंटे बिजली सप्लाई की जाए। इसके साथ ही अधिक ट्रिपिंग वाले फीडरों की समीक्षा भी की गई और निर्देशित किया गया कि ग्राउंड पेट्रोलिंलग के आधार पर आवश्यक रखरखाव की योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि सुचारू बिजली प्रदाय करने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। विभाग के कार्यपालन अभियंता नितिन डेहरिया ने बताया कि संभाग अतंर्गत सुचारू बिजली सप्लाई के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार अपने मुख्यालय में कार्य कर रहे हैं और फाल्ट व ब्रेक डाउन की स्थिति में तत्काल सुधार कार्य कर बिजली सप्लाई शुरू की जाती है।बैठक में संभाग के सहायक अभियंता बीएस तोमर, आरएस यादव, विशाल तोमर, कनिष्ठ अभियंता सुदीप जैन, रवीन्द्र ठाकुर, बिंदु भिलाला, प्रियंका वर्मा आदि उपस्थित थे।

Home / Sagar / मुख्य अभियंता ने कहा चौबीस घंटे हो बिजली सप्लाई, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो