scriptग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं निखर कर आ रहीं सामने, कर रहे नाम रोशन | Patrika News
सागर

ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं निखर कर आ रहीं सामने, कर रहे नाम रोशन

प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार किए वितरित

सागरDec 31, 2018 / 08:38 pm

sachendra tiwari

Closing of sports competitions

Closing of sports competitions

बीना. रिफायनरी द्वारा आसपास के ग्रामों में शीतकालीन खेल प्रतियोगताओं का सोमवार को समापन हुआ। फाइनल प्रतियोगिताओं में ग्रामीण बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल की।
आगासौद स्कूल प्राचार्य मुन्नालाल किरारने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र खेल की प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए बीओआरएल द्वारा समन्वय मंडपम के सहयोग से अच्छा प्रयास प्रयास किया जा रहा है। समय-समय पर प्रतियोगता आयोजित होने से खिलाडियों में खेल भावना का विकास होता है। आईटी प्रमुख शमिक ने कहा प्रतियोगिताओं का लाभ लेकर खिलाडिय़ों में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का जज्बा पैदा हो रहा है। राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर आए प्रतिभागियों को ट्रैक सूट व शूज वितरित किए गए। सभी खेलों के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, मेडल शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीओआरएल से सायन चटर्जी, हरिओम मिश्रा, बीएसी सिकवार, प्रेमव्रत शास्त्री, स्वयंसेवी आरती, दिलीप, शेरसिंह, कुश्ती कोच मनीष यादव, शतरंज कोच अरविंद यादव, विक्रम रैकवार आदि उपस्थित थे।
यह रहे विजेता
कबड्डी जूनियर बालक में पतरिया विजेता, पटकुई उपविजेता, बालिका वर्ग में भी इन्हीं गांवों टीमें विजेता, उपविजेता रहीं। सीनियर बालक में आगासौद विजेता, विल्धई उपविजेता, बालिका वर्गमें आगासौद विजेता, पटकुई उपविजेता, शतरंज अंडर 14 गल्र्स में विजेता काजल, उपविजेता अमृता चौरसिया, बालक अंडर 14 में विजेता अर्जुन अहिरवार्र, उपविजेता नीरज सौर, अंडर 17 गल्र्स में विजेता आरती कुशवाहा, उपविजेता खुशी कुशवाहा। बालक अंडर 19 में विजेता राहुल सौर, उपविजेता अर्जुन सौर, कुश्ती बालिका 30 किलो वजन वर्ग में प्रथम किशिमता, द्वितीय समीक्षा साहू, 33 किग्रा वजन में प्रथम मेघा कुशवाहा, द्वितीय जान्हवी साहू, 36 किलो वजन वर्ग में प्रथम राधा नायक, द्वितीय सिम्मी साहू, 42 किलो वजन में प्रथम सुहानी घोषी, द्वितीय रुचि साहू, 46 किलो वजन वर्ग में प्रथम आकांक्षा अहिरवार द्वितीय वैशाली साहू, 50 किलो वजन में प्रथम मुस्कान साहू, द्वितीय सारिका अहिरवार, बालक वर्ग 30 किलो वजन में प्रथम बॉबी अहिरवार, द्वितीय सुमित घोषी आदि विजेता रहे।

Home / Sagar / ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं निखर कर आ रहीं सामने, कर रहे नाम रोशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो