scriptvideo: लॉटरी से आवंटित हुईं पटाखा की 46 दुकानें | Cracker shops allotted through lottery system | Patrika News
सागर

video: लॉटरी से आवंटित हुईं पटाखा की 46 दुकानें

बड़ा मंदिर परिसर में लगेंगी दुकानें

सागरOct 23, 2019 / 09:36 pm

sachendra tiwari

Cracker shops allotted through lottery system

Cracker shops allotted through lottery system

बीना. दीवाली के लिए पटाखा दुकानें लगाने के लिए बड़ा मंदिर परिसर में जगह चिंहित की गई है और यहां करीब पचास अस्थाई दुकानें तैयार कराई गई हैं। इन दुकानों को पटाखा विक्रेता के लिए नपा द्वारा लॉटरी सिस्टम से आवंटित किया गया।
दुकानें लेने के लिए 46 लायसेंसधारी लॉटरी प्रक्रिया में शामिल हुए। एक बच्ची से टोकन निकलवाया गया और टोकन नंबर के अनुसार ही दुकानें आवंटित की गईं। नपा उपयंत्री शिवराम साहू ने दुकानें आवंटित कराईं। यहां नपा द्वारा फायरबिग्रेड की व्यवस्था कराई जाएगी। गौरतलब है कि बड़ा मंदिर परिसर में दुकानें चिंहित करने के बाद नगरपालिका ने बस स्टैंड के सामने एक खेत में दुकानें लगाने के लिए कहा था, लेकिन दुकानदार वहां दुकान लगाने तैयार नहीं थे। इसके बाद अधिकारियों ने फिर से बड़ा मंदिर परिसर में ही दुकानें आवंटित कराईं। यहां दीपावली तक दुकानें संचालित की जाएंगी। पटाखा दुकानदारों से दुकानों के आसपास धूम्रपान न करने, सुरक्षा इंतजाम करने के लिए कहा गया है।

Home / Sagar / video: लॉटरी से आवंटित हुईं पटाखा की 46 दुकानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो