scriptDairy Displacement: Two Teams Working Simultaneously | डेयरी विस्थापन: एक साथ दो टीमें कर रहीं काम | Patrika News

डेयरी विस्थापन: एक साथ दो टीमें कर रहीं काम

locationसागरPublished: Jun 26, 2023 04:46:07 pm

- सिटी मजिस्ट्रेट और निगम के सहायक आयुक्त ने तीन वार्डों के डेयरी संचालकों को कराया शिफ्ट
- शुक्रवार को 47 मवेशियों के साथ 70 मवेशी किए निगम क्षेत्र से बाहर

डेयरी विस्थापन: एक साथ दो टीमें कर रहीं काम
डेयरी विस्थापन: एक साथ दो टीमें कर रहीं काम

सागर. डेयरी विस्थापन में प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है। समानांतर रूप से जिला और नगर निगम प्रशासन की दो टीमें ग्राउंड लेवल पर काम कर रही हैं। पहली टीम में सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सिंह और निगम के सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत काम कर रहे हैं। ये दोनों अफसर निगम क्षेत्र में संचालित हो रहीं डेयरियों के संचालकों के पास नियमित रूप से पहुंच रहे हैं और उनसे चर्चा के बाद उन्हें डेयरी विस्थापन का आखिरी अवसर दे रहे हैं। वहीं दूसरी टीम के तहत अलग-अलग दल गठित किए गए हैं, जो संबंधित डेयरियों को शहर के बाहर करने का काम कर रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट व सहायक आयुक्त ने शुक्रवार को तीन वार्डों में भ्रमण किया और संचालकों को विस्थापन को लेकर निर्देश दिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.