scriptvideo: आग से जली दो एकड़ की फसल, एक लाख का हुआ नुकसान | Damaged crop due to fire | Patrika News
सागर

video: आग से जली दो एकड़ की फसल, एक लाख का हुआ नुकसान

शीघ्र नहीं पाते आग पर काबू तो पचास एकड़ की फसल हो जाती राख

सागरMar 29, 2019 / 08:24 pm

sachendra tiwari

Damaged crop due to fire

Damaged crop due to fire

बीना. ग्राम मुडिय़ा नायक में शुक्रवार की दोपहर गेहूं की फसल में आग लग गई और हवा के कारण आग ने कुछ देर में ही विकराल रुप धारण कर लिया था, जिससे करीब दो एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई, जिससे करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार वीरसिंह पिता शेरसिंह ठाकुर की गेहूं की फसल में आग लग गई। आग इतनी तेजी से बढ़ रही थी कि कुछ ही मिनटों में दो एकड़ फसल जल गई। फसल में डले करीब पंद्रह सिंचाई पाइप भी जल गए। आग की सूचना लगते ही गांव के करीब 60—70 महिला, पुरुष, बच्चे आग बुझाने पहुंच गए थे और चारों तरफ से आग को बुझाने का प्रयास किया और ट्रैक्टर से बखरनी कर, पानी से आग पर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। यदि शीघ्र ही आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बाजू में लगी करीब पचास एकड़ की गेहूं फसल भी जल कर खाक हो जाती। ग्रामीणों की तत्परता के कारण बड़ी घटना टल गई। ग्राम के चौकीदार और ग्रामीणों ने पंचनामा तैयार किया है।
आग बुझाते समय झुलस गए पैर
आग बुझाते समय जितेन्द्र कुशवाहा के पैर झुलस गए। आग बुझाने के लिए लोगों को जो भी सामान मिला वह खेत पर लेकर पहुंच गए थे, जिससे जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके।

Home / Sagar / video: आग से जली दो एकड़ की फसल, एक लाख का हुआ नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो