scriptनाली तोड़कर खेतों में ले जा रहे गंदा पानी, परेशान हो रहे वार्डवासी | Dirty water taking the gutters to the fields | Patrika News
सागर

नाली तोड़कर खेतों में ले जा रहे गंदा पानी, परेशान हो रहे वार्डवासी

वार्डवासी परेशान, एडीइएन से की शिकायत

सागरJan 09, 2019 / 09:25 pm

sachendra tiwari

Dirty water taking the gutters to the fields

Dirty water taking the gutters to the fields

बीना.पश्चिमी रेलवे कॉलोनी में रेलवे क्षेत्र के गंदे पानी की निकासी वाली नाली को तोड़कर कुछ लोगों द्वारा खाली जगह में पानी फैलाया जा रहा है, जिससे भगतसिंह वार्ड के लोग परेशान हैं। इसकी शिकायत बुधवार को एडीइएन से की है।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि रेलवे स्टेशन का गंदा पानी जो पश्चिमी कॉलोनी तरफ नाली से बाहर जाता है। पश्चिमी कॉलोनी में कुछ लोग नाली तोड़कर रेलवे के खाली मैदान में बिना नाली बनाए पानी खेतों में ले जा रहे हैं। जिससे पूरा पानी खाली मैदान में भरा हुआ है और वार्डके लोग परेशान हैं। गंदा पानी फैलने से वार्डवासी और मवेशी बीमार हो रहे हैं। मच्छरों से होने वाली बीमारियां फैल रही हैं और यहां स्वच्छता अभियान भी फ्लॉप साबित हो रहा है। शीघ्र ही इस समस्या का हल निकालने की मांग की है, जिससे वार्डवासी बीमार होने से बचें। शिकायत करने वालों में रामस्वरुप कुशवाहा, आकाश कुशवाहा, शंकरदयाल, हरिओम कुशवाहा, महेश रैकवार, सुनील तिवारी, मोतीलाल, दयाराम, शुभम विश्वकर्मा, गोविंद कुशवाहा, राहुल जाटव आदि उपस्थित थे।
जापानी बुखार का मिल चुका है मरीज
जिस जगह यह पानी जमा हो रहा हैवहां एक परिवार में बच्चे को जापानी बुखार भी हो चुका है। इसके बाद भी यहां रेलवे द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। यदि यहां ध्यान नहीं दिया गया तो फिर बीमारी फैल सकती है।
कैसे सुधरेगी स्वच्छता रैंकिंग
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में रैंकिंग सुधारने के लिए नपा द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जगह-जगह खाली प्लाटों में भरा पानी स्वच्छता में ग्रहण लगा रहा है। इस तरफ नपा द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Home / Sagar / नाली तोड़कर खेतों में ले जा रहे गंदा पानी, परेशान हो रहे वार्डवासी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो