scriptशत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को करेंगे जागरुक | Discussion held at Government PG College | Patrika News
सागर

शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को करेंगे जागरुक

शासकीय पीजी कॉलेज में हुई परिचर्चा

सागरMar 13, 2019 / 09:04 pm

sachendra tiwari

Discussion held at Government PG College

Discussion held at Government PG College

बीना. शासकीय पीजी में बुधवार को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महात्मा गांधी के विचार था। प्रतियोगिता में प्रथम अंकित यादव, द्वितीय मुस्कान खान और तृतीय स्थान सरिता मांझी ने प्राप्त किया।
मतदाता जागरुकता स्वीप प्लान के अंतर्गत समूह परिचर्चा भी हुई। जिसमें लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरुक कैसे करें इसपर चर्चा की गई। केम्पस एम्बेसेडर आयुषि सिंघइ ने कहा सभी को मिलकर मतदाता जागरुकता फैलाना चाहिए। कीर्ति सकवार ने कहा कि गांव-गांव जाकर शत प्रतिशत मतदान कराने के प्रयास करना चाहिए। प्राचार्य डॉ. एके जैन ने कहा कि स्वीप प्लान के अंतर्गत हमारी गतिविधियां सुचारू रुप से संचालित होती रहती हैं। नोडल ऑफिसर मो. रफीक शेख ने कहा कि जिस तरह हम पिछले चुनाव में संयुक्तरुप से स्वीप प्लान गतिविधियों में प्रथम स्थान पर रहे इसी तरह इस चुनाव में भी हम स्वीप प्लान गतिविधियों में नुक्कड़ नाटक, रैली, साइकिल रैली, वाद-विवाद, वीवी पेट का प्रदर्शन शहर में प्रमुख स्थानों पर मतदाताओं को जागरूक करना आदि कार्यक्रम करेंगे। अंजली अहिरवार ने चित्रकला में और ममता रैकवार ने स्लोगन प्रतियोगिता में विवि स्तर पर स्वीप प्लान में सहभागिता की थी। डॉ. एमएल सोनी ने मतदाता जागरुकता और स्वीप प्लान के अंतर्गत अपने विचार व्यक्तकर आभार व्यक्त किया।

Home / Sagar / शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को करेंगे जागरुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो