scriptहबीबगंज-रीवा के बीच चलेगी दुर्गा पूजा, दिवाली स्पेशल एक्सप्रेस | Durga Puja, Diwali Special Express will run between Habibganj-Rewa | Patrika News
सागर

हबीबगंज-रीवा के बीच चलेगी दुर्गा पूजा, दिवाली स्पेशल एक्सप्रेस

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिया निर्णय

सागरOct 07, 2021 / 09:36 pm

sachendra tiwari

Durga Puja, Diwali Special Express will run between Habibganj-Rewa

Durga Puja, Diwali Special Express will run between Habibganj-Rewa

बीना. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हबीबगंज से रीवा के बीच दुर्गा पूजा स्पेशल व दिवाली स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी नहीं होगी।
गौरतलब है कि पत्रिका ने 7 अक्टूबर को यात्रियों को हो रही असुविधा के संबंध में खबर प्रकाशित भी की थी। रेलवे जनसंपर्क से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 01657 हबीबगंज-रीवा पूजा एक्सप्रेस स्पेशल 11,12,13 अक्टूबर को हबीबगंज स्टेशन से रात 10.55 बजे चलेगी, जो रात 01.30 बजे बीना और सुबह साढ़े नौ बजे रीवा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 01658 रीवा-हबीबगंज पूजा एक्सप्रेस स्पेशल 12,13 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से सुबह 11 बजे चलेगी, जो शाम 5.30 बजे स्टेशन पहुंचकर रात 08.10 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच रहेंगे। इसके अलावा ट्रेन नंबर 01660 रीवा-हबीबगंज पूजा एक्सप्रेस 17, 18 अक्टूबर को रीवा से रात 09.10 बजे चलेगी जो दूसरे दिन सुबह 05.00 बजे बीना पहुंचकर सुबह 08.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01659 हबीबगंज-रीवा पूजा एक्सप्रेस 18 अक्टूबर को हबीबगंज स्टेशन से सुबह 09.55 बजे चलेगी जो दोपहर 12.30 बजे बीना स्टेशन पहुंचकर रात 08.10 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में भी कुल 22 कोच रहेंगे।
हबीबगंज-रीवा के बीच इस प्रकार चलेंगी दिवाली स्पेशल एक्सप्रेस
रेलवे ने दिवाली स्पेशल एक्सप्रेस भी चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें लोग अभी से रिजर्वेशन करा सकें। इसके लिए रेलवे ने ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जिसमें टे्रन नंबर 01657 हबीबगंज-रीवा दिवाली एक्सप्रेस स्पेशल 01, 02 नवंबर को हबीबगंज स्टेशन से रात 10.55 बजे चलेगी, जो रात 01.35 बजे बीना से पहुंचकर सुबह 09.30 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 01658 रीवा-हबीबगंज दिवाली एक्सप्रेस दो नवंबर को सुबह 11 बजे रीवा स्टेशन से चलेगी जो शाम 05.30 बजे बीना पहुंचकर रात 08.10 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच रहेेंगे। ट्रेन नंबर 01660 रीवा-हबीबगंज दीवाली एक्सप्रेस 7, 8 नवंबर को रीवा स्टेशन से रात 9.10 बजे चलेगी जो दूसरे दिन सुबह 05.00 बजे बीना स्टेशन पहुंचकर सुबह 08.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01659 हबीबगंज-रीवा दीवाली एक्सप्रेस स्पेशल 8 नवंबर को हबीबगंज स्टेशन से सुबह 09.55 बजे चलेगी जो दोपहर 12.35 बजे बीना स्टेशन पहुंचकर रात 08.10 बजे रीवा पहुंचेगी। इस ट्रेन में भी कुल 22 कोच रहेंगे।

Home / Sagar / हबीबगंज-रीवा के बीच चलेगी दुर्गा पूजा, दिवाली स्पेशल एक्सप्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो