सागर. दो दिवसीय हजरत बेरी वाले बाबा उर्स का समापन कजलीवन मैदान सदर में सोमवार सुबह 5 बजे हुआ। उपस्थित लोगो ने बारिश में कव्वालियों का आनंद लिया। पहले दिन लखनऊ के कव्वाल कमर वारसी ने अपनी शानदार कव्वालियों से लोगों को बरसात मे भी बैठने को मजबूर कर दिया। रविवार रात 10 बजे से साथ देने आए राजस्थान के कव्वाल शब्बीर सढाकत अली साबरी ने हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक बाबा साहब की शान मे पेश कव्वाली से लोगो का मन मोह लिया। कार्यक्रम में अतिथियों में प्रमुख रूप से सुधीर यादव, मिश्री चंद्र गुप्ता, पूर्व पार्षद शेखर चौधरी, मुबीन मकरानी, दिनेश वर्मा, विनीत ताले वाले, आलोक केसरवानी, पवन यादव व सरवर मकरानी आदि उपस्थित रहे। उर्स कमेटी अध्यक्ष हरिओम केशरवानी ने उर्स कमेटी के सदस्य महबूब मम्मा, सलीम मकरानी, इस्लाम मकरानी, अकरम मकरानी, सद्दाम मकरानी,नासिर मकरानी, मोईन मकरानी,जुल्फकार चौधरी, जमील मामा,फैजान मकरानी,वसीम मकरानी को उर्स की बेहतर व्यवस्था प्रबंध के लिए सम्मानित किया। उर्स में मौजूद सभी लोगों ने अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना मेंं दिवंगत जनों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Published on:
17 Jun 2025 05:05 pm