scriptलेबर रूम की ट्रे में मरीजों को लगाने रखे मिले एक्सपायरी डेट के इंजेक्शन | Patrika News
सागर

लेबर रूम की ट्रे में मरीजों को लगाने रखे मिले एक्सपायरी डेट के इंजेक्शन

सागर. स्वास्थ्य विभाग की क्षेत्रीय संचालक डॉ. ज्योति चौहान ने विगत दिन बांदरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र और मालथौन के सीएससी सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ संयुक्त संचालक डॉ. सुशीला यादव भी मौजूद रहीं। संभाग की दोनों बड़े स्वास्थ्य अधिकारियों को व्यवस्थाएं बदहाल मिलीं। जिन पर सरकार लाखों-करोड़ों रुपए पानी की […]

सागरJun 11, 2024 / 08:54 pm

Murari Soni

सागर. स्वास्थ्य विभाग की क्षेत्रीय संचालक डॉ. ज्योति चौहान ने विगत दिन बांदरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र और मालथौन के सीएससी सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ संयुक्त संचालक डॉ. सुशीला यादव भी मौजूद रहीं। संभाग की दोनों बड़े स्वास्थ्य अधिकारियों को व्यवस्थाएं बदहाल मिलीं। जिन पर सरकार लाखों-करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है वह मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलीं। अधिकारियों की आंखें उस वक्त फटी रह गईं जब मालथौन की अस्पताल के लेबर रूम में अधिकारियों ने एक्सपायरी डेट के इंजेक्शन देखे जो कि गर्भवती या अन्य मरीज को लगाने के लिए ट्रे में रखे गए थे। इसके अलावा एनएनएम और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी अपने अपने सेंटरों से गायब रहे। मामले में अधिकारियों ने संबंधितों को नोटिस देकर जवाब मांगा है।निरीक्षण में पाया गया कि स्वास्थ्य सेंटर के अधिकारी-कर्मचारी महिला, बच्चों, कुपोषितों, प्रसूताओं के इलाज में लापरवाही बरत रहे हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांदरी के हाल-

-दरवाजे पर मवेशी खड़े थे, चारों तरफ गंदगी फैली मिली।

-प्रभारी डॉ. अंकित जैन गायब थे, एक फार्मासिस्ट और नर्सिंग स्टाफ थे जो बिना ड्रेस के थे।
-पलंग के गद्दा फटे मिले, चादर का भी अभाव रहा।

-औषधि केंद्र में दवाओं की कमी पाई गई।

-पीएनसी वार्ड का निरीक्षण और प्रसूता महिलाओं ने बताया कि उन्हें काउंसलिंग नहीं दी गई।

मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत-

-लैब में गंदगी मिली, बायोमेडिकल बेस्ट के नियमों का पालन नहीं था।

-एनआरसी में मात्र एक बच्चा भर्ती था, वह भी गलत एडमिशन पाया गया।

-जनरल वार्ड में पलंग, चादर, गद्दे फटे पाए गए। भर्ती मरीजों की जानकारी भी व्यवस्थित नहीं थी।
-मेट्रीनिटी वार्ड में गर्भवती महिलाओं ने बताया कि वह स्वयं 108 वाहन से अस्पताल पहुंची। उन्हें परिवार कल्याण से संबंधित सलाह नहीं दी गई।

-प्रसव कक्ष में गंदगी थी, जगह-जगह खून के धब्बे पाए गए।
-रात में आने वाले मरीजों को सीधा रेफर करने की जानकारी मिली।

-4 सफाई कर्मचारी हैं फिर भी चारों तरफ गंदगी है, जानवर घूमते मिले।

बांदरी के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण-

-आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 6 में एएनएम माया भारती और आशा कार्यकर्ता मीना रजक अनुपस्थित मिलीं। एएनएम को नोटिस दिया गया।
-आंगनबाड़ी का रिकार्ड अपूर्ण पाया गया।

-बजन, बीपी मापने की मशीनें नहीं थीं, एमयूएसी टेप आदि भी नहीं मिला।

-1 हजार की जनसंख्या में मात्र 95 बच्चे दर्ज मिले।

-बांदरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र और मालथौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया था। पिछले 6 माह में जो नवीनीकरण व निर्माण कार्य चल रहे हैं वह हमें कहीं नहीं दिखे। एक अस्पताल के लेबर रूम की ट्रे में एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन मिला। मामले में एएनएम सहित संबंधितों को नोटिस दिए गए हैं।

डॉ. ज्योति चौहान, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं।

Hindi News/ Sagar / लेबर रूम की ट्रे में मरीजों को लगाने रखे मिले एक्सपायरी डेट के इंजेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो