scriptकिसानों ने कहा फसल कटने के बाद खेतों में खड़े किए जाएं टॉवर | Farmers said towers should be erected in fields after harvesting | Patrika News
सागर

किसानों ने कहा फसल कटने के बाद खेतों में खड़े किए जाएं टॉवर

एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सागरJan 25, 2021 / 09:06 pm

sachendra tiwari

Farmers said towers should be erected in fields after harvesting

Farmers said towers should be erected in fields after harvesting

बीना. पावरग्रिड भिंड गुना ट्रांसमिशन लिमिटेड द्वारा टॉवर खड़े किए जा रहे हैं और कुछ टॉवर किसानों के खेतों में लगाए जाने हैं, जहां फसल खड़ी हुई है। हांसलखेड़ी के किसानों ने सोमवार को एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर फसल कटने तक टॉवर न लगाए जाने या फिर उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि अभी खेतों में रबी सीजन की फसल खड़ी हुई है और इन्हीं खेतों में टॉवर खड़े कर लाइन डाली जानी है। यदि खड़ी फसल में कार्य किया जाता है तो फसल की क्षति होने पर कम से कम एक लाख रुपए हेक्टेयर मुआवजा दिलाने की मांग की है, जिससे फसल क्षति की भरपाई उस मुआवजा से हो सके। यदि उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है तो फसल कटाई के बाद यहां कार्य करने की मांग की है, क्योंकि किसानों के पास आय का कोई दूसरा जरिया नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों में शैलेन्द्र सिंह, भारत अहिरवार, सुरेन्द्र अहिरवार, राजेश लोधी, महेन्द्र चौरसिया आदि शामिल हैं।
कराएंगे जांच
आरआइ, पटवारी को भेजकर जांच कराई जाएगी कि कितने क्षेत्र की फसल प्रभावित हो रही है और उसके अनुसार ही मुआवजा दिलाया जाएगा।
संजय जैन, तहसीलदार, बीना

Home / Sagar / किसानों ने कहा फसल कटने के बाद खेतों में खड़े किए जाएं टॉवर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो