scriptपुलिस के पहुंचते ही दुकान खुली छोड़ भागे दुकानदार, बेच रहे थे सामान | Forty people sent to temporary jail | Patrika News
सागर

पुलिस के पहुंचते ही दुकान खुली छोड़ भागे दुकानदार, बेच रहे थे सामान

चालीस लोगों को भेजा गया अस्थाई जेल

सागरMay 07, 2021 / 10:04 pm

sachendra tiwari

Forty people sent to temporary jail

Forty people sent to temporary jail

बीना. बड़ी बजरिया क्षेत्र में दुकान खोलकर सामान बेचने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं और शुक्रवार की दोपहर जब पुलिस वहां पहुंची तो कई दुकानदार खुली शटर खुला छोड़कर भाग खड़े हुए।
इसके बाद थाना प्रभारी कमल निगवाल और पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दुकानदारों को पकड़कर मामला दर्ज किया और अस्थाई जेल भेजा गया। शुक्रवार को दुकानदारों सहित बिना वजह बाहर घूमने वाले ४० लोगों को अस्थाई जेल भेजने की कार्रवाई की गई। तेजी से फेल रहे संक्रमण के बाद भी दुकानदार शटर के अंदर ग्राहकों को बैठाकर कपड़ा, किराना सहित अन्य सामान बेचा रहा है। जिससे दुकानदार सहित ग्राहकों के संक्रमित होने का भी खतरा बना हुआ है। वहीं सड़कों पर भी लोग बिना वजह घूम रहे हैं। समझाइश देने के बाद भी लोग मनाने तैयार नहीं हैं। हर दिन बड़ी संख्या मे लोगों को अस्थाई जेल भेजा जा रहा है। साथ ही लॉकडाउन उल्लंघन के मामले दर्ज किए जा रहे हैंं।

Home / Sagar / पुलिस के पहुंचते ही दुकान खुली छोड़ भागे दुकानदार, बेच रहे थे सामान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो