scriptधन निकालने भगवान की प्रतिमाओं को किया तहस नहस | God's statues were destroyed to withdraw money | Patrika News
सागर

धन निकालने भगवान की प्रतिमाओं को किया तहस नहस

युवक कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

सागरSep 27, 2021 / 08:05 pm

sachendra tiwari

God's statues were destroyed to withdraw money

God’s statues were destroyed to withdraw money

बीना. ग्राम मढ़बामोरा में करीब एक हजार वर्ष पुराने कारस देव भगवान के मंदिर को धन निकालने के चक्कर में कुछ लोगों ने तोडफ़ोड़ कर तहस-नहस कर दिया है। युवक कांग्रेस ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार संगीता सिंह को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मढ़बामोरा में एक हजार वर्ष पुराने कारस देव भगवान के मंदिर को धन निकालने के लिए गिरा दिया गया है और हिन्दू धर्म के पूज्य कारस देव भगवान व विष्णु भगवान की प्रतिमा, शंकर भगवान की प्रतिमा को तहस-नहस कर दिया है, जिससे हिन्दू समाज में आक्रोश है। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंदिर के नीचे दबी स्वर्ण मुद्राएं, आभूषण व मूर्तियां भी चोर चुराकर ले गए हैं, इसलिए अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरा सामान सरकारी राजकोष में जमा कराया जाए और मूर्तियों को फिर से स्थापित किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में विधानसभा अध्यक्ष आशीष चौबे, डॉ. देवदत्त तिवारी, प्रशांत राय, रोहित जैन, श्याम व्यास, जतिन राय, देवेन्द्र अहिरवार, हेमंत यादव, सलीम खान, कल्याण, राजा, भरत राय, दीपेश, मनीष सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं।
मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का लगाया आरोप
ज्ञापन में पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने इतने बड़े मामले में अभी तक जेसीबी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, जबकि इसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा नाम है, जिसमें कई रसूखदार भी शामिल हैं। जिनपर कार्रवाई करने में पुलिस के हाथ पांव फूल रहे हैं।

Home / Sagar / धन निकालने भगवान की प्रतिमाओं को किया तहस नहस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो