scriptकिराना दुकान संचालक निकला कोरोना पॉजिटिव | Grocery store operator turned out to be corona positive | Patrika News
सागर

किराना दुकान संचालक निकला कोरोना पॉजिटिव

निजी क्लीनिकों पर कराया था इलाज, बीएमसी किया था रेफर

सागरAug 02, 2020 / 10:17 pm

sachendra tiwari

Grocery store operator turned out to be corona positive

Grocery store operator turned out to be corona positive

बीना. भगतसिंह वार्ड निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है, जिसका इलाज बीएमसी में चल रहा है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। आसपास कंटेनमेंट एरिया बनाया गया और व्यक्ति के संपर्क में आने वाले की जानकारी निकाली जा रही है।
डॉ. अवतार सिंह यादव ने बताया कि 39 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पीडि़त व्यक्ति के घर किराना दुकान है और बड़ी संख्या में लोग सामान लेने आते हैं। उसे करीब दस दिन पहले सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण थे और वह वीरसावकर वार्ड में स्टेशन और खुरई रोड को जोडऩे वाले रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए गया था। इसके बाद स्टेशन रोड स्थित निजी क्लीनिक पर इलाज कराया और ब्लड, पेशाब की जांच भी कराई गई थी। आराम न लगने पर वह 30 जुलाई को एक निजी अस्पताल गया था, जहां एक्स-रे हुआ था और वहां से बीएमसी रेफर कर दिया था। बीएमसी में सैम्पल के बाद रविवार की शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पीडि़त के घर आसपास करीब तीन दर्जन लोग संपर्क में आए हैं, जिन्हें होम क्वॉरंटीन किया गया है। साथ ही कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है। डॉ. यादव ने बताया कि जहां-जहां पीडि़त इलाज कराने के लिए गया है वह क्लीनिक बंद कराकर डॉक्टर और स्टाफ को क्वॉरंटीन किया जाएगा। साथ ही वह बड़ी बजरिया स्थित तीन दुकानों पर सामान खरीदने के लिए भी हर दिन जाता था उन दुकानदारों को भी क्वॉरंटीन कराया जाएगा और स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। सूचना मिलने के बाद मौके पर आरआई अखिलेश तिवारी, पटवारी सुदीप चौबे, नईबस्ती चौकी प्रभारी सुनील शर्मा, आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद आकाश यादव, नेत्र सहायक बसीम खान पहुंचे थे।

Home / Sagar / किराना दुकान संचालक निकला कोरोना पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो