scriptलोगों में एड्स के प्रति संकोच ही बीमारी फैलने का मुख्य कारण | Hesitation towards AIDS among people is the main reason for spreading | Patrika News

लोगों में एड्स के प्रति संकोच ही बीमारी फैलने का मुख्य कारण

locationसागरPublished: Nov 30, 2021 08:11:57 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

एड्स से जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

Hesitation towards AIDS among people is the main reason for spreading the disease

Hesitation towards AIDS among people is the main reason for spreading the disease

बीना. एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर मध्यप्रदेश एड्स नियंत्रण समिति के अंतर्गत सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्थान लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना ने विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर एंड इनइक्वालिटीज एंड एड्स की थीम के साथ जानकारी के अभाव में एड्स से जान गंवाने वालों को गांधी तिराहे पर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में बीएमओ डॉ. संजीव अग्रवाल ने एचआइवी एड्स की जानकारी की कमी एवं लोगों में इस बीमारी के प्रति संकोच बीमारी फैलने का मुख्य कारण बताया। उन्होंने लोगों से अपना स्टेटस जानने के लिए जांच कराने के लिए कहा। डॉ. वीरेंद्र ठाकुर ने एचआइवी के बारे में सलाह लेने एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनसे संपर्क करने के लिए कहा। एड्स सप्ताह के बारे जानकारी देते हुए परियोजना प्रबंधक रोहित तिवारी ने बताया की 1 से 7 दिसम्बर तक एड्स जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। इस दौरान प्रवीण तिवारी, गीता सेन, दमयंती दांगी, क्रांति, कृष्णा, अंजनी, नमिता, तारा, अनीता, दीक्षा, सविता, वंदना आदि मौजूद रहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो