scriptनए वर्ष पर हो घूमने जाने का प्लान तो जल्द कराएं रिजर्वेशन, कई ट्रेनों में एक माह पहले ही सीटें फुल | If you plan to visit New Year soon, make reservation, many trains fill | Patrika News
सागर

नए वर्ष पर हो घूमने जाने का प्लान तो जल्द कराएं रिजर्वेशन, कई ट्रेनों में एक माह पहले ही सीटें फुल

स्पेशल ट्रेन के भरोसे यात्रा, मुंबई जाने वाली ट्रेनों में एक महीने पहले ही रिजर्वेशन फुल

सागरDec 02, 2020 / 08:03 pm

anuj hazari

If you plan to visit New Year soon, make reservation, many trains fill seats a month in advance.

If you plan to visit New Year soon, make reservation, many trains fill seats a month in advance.

बीना. कोरोना के कारण लॉकडाउन होने से लोग समर सीजन में कहीं भी घूमने के लिए कहीं नहीं जा सके थे और अब लोग नए वर्ष पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, इसके लिए यात्री ऑनलाइन व बुङ्क्षकग काउंटर से रिजर्वेशन कराने के लिए जद्दोजहद में लगे हैं, ताकि परिवार के साथ कहीं घूमने के लिए जा सकें। भले ही कोरोना के दूसरे फेज में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन अब इसका असर रेलवे में नहीं दिख रहा है और रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू कर रही है तो लोग भी यात्रा करने में परहेज नहीं कर रहे हैं। इसलिए हाल यह है कि अभी नए वर्ष शुरू होने में पूरे 29 दिन शेष हैं और कई ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो चुके हंै। जंक्शन से मुंबई की ओर जाने वाली लगभग सभी टे्रनों में रिजर्वेशन फुल हो गए हैं। यदि यही हाल रहा तो आने वाले पंद्रह दिन में इन ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बनेगी।


दिल्ली की ओर जाने वाली भी कई ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल


जंक्शन से आगरा, दिल्ली की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं है। वर्तमान में कोरोना के कारण जनरल टिकट नहीं दिए जा रहे हैं। जनरल कोच में भी यात्रा करने रिजर्वेशन कराना जरूरी है। इसलिए पहले से लोग रिजर्वेशन करा रहे हंै, ताकि बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।


इन ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल
दिल्ली की ओर
मंगला एक्सप्रेस – 28
मालवा एक्सप्रेस – 25
मुंबई की ओर
तुलसी एक्सप्रेस – 25
कामायनी एक्सप्रेस – 18
कुशीनगर एक्सप्रेस – 35
मंगला एक्सप्रेस – 09
नागपुर की ओर
केरला एक्सप्रेस – 11

Home / Sagar / नए वर्ष पर हो घूमने जाने का प्लान तो जल्द कराएं रिजर्वेशन, कई ट्रेनों में एक माह पहले ही सीटें फुल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो