scriptबढ़ रही ट्रेनों में आगजनी की घटनाएं, रेलवे को हो चुका है करोड़ों का नुकसान, सभी ट्रेनों में अग्निशमन यंत्र लगाने हुए टेंडर | Patrika News
सागर

बढ़ रही ट्रेनों में आगजनी की घटनाएं, रेलवे को हो चुका है करोड़ों का नुकसान, सभी ट्रेनों में अग्निशमन यंत्र लगाने हुए टेंडर

अभी भी कुछ ट्रेनों में लगे हैं अग्निशमन यंत्र, देखरेख न होने से हो रहे खराब, आग लगने पर चलाना हो जाता है मुश्किल

सागरJun 11, 2024 / 12:45 pm

sachendra tiwari

Tender for installing fire extinguishers in all trains

अभी इस तरह पड़े रहते हैं ट्रेनों में अग्निशमन यंत्र

बीना. इन दिनों पमरे सहित देशभर में ट्रेनों में गर्मी के कारण आग लगने की घटनाएं देखने को मिलीं हैं। इसके चलते जहां यात्रियों की जान खतरे में रहती है, तो वहीं रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। इन घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठे रहे हैं। हालांकि आग लगने की घटनाओं से रेलवे बोर्ड ने सबक ले लिया है और कोच में अग्निशमन यंत्र लगाए जाएंगे। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सबक लेकर रेलवे ने ट्रेनों के एसी के साथ-साथ जनरल व स्लीपर कोचों में अग्निशमन यंत्र लगाने की तैयारी कर ली है। आकस्मिक स्थिति में यात्री आग बुझाने के इन यंत्रों का उपयोग कर सकेंगे। पिछले दस दिनों में देशभर में कई जगहों पर ट्रेनों में आगजनी की करीब 6 से 7 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक कोच से अन्य कोचों तक आग फैलने के कारण अग्निशमन यंत्र न होना बड़ा कारण हैं, इनमें मुख्य रूप से जनरल कोच में अग्निशमन यंत्र नहीं लगने होने की बात सामने आ रही है।
जंक्शन से निकलने वाली ट्रेनों के भी हाल बुरे
जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के हाल बुरे हैं। अगर कभी आगजनी की घटना होती है, तो इनमें रखे अग्निशमन यंत्र काम नहीं करते हैं, जो कि रखरखाव न होने से खराब हो चुके हैं। इन यंत्रों में जंग लगी हुई हैं, तो कुछ ट्रेन जिनमें अभी पुराने कोच लगे हैं उनमें अग्निशमन यंत्र नहीं हैं। जिन ट्रेनों में यह हैं उनमें किसी का प्लास्टिक पाइप खराब है, तो किसी के ऊपर का हिस्सा ही खराब हो चुका है। यदि आग लगने की घटना होती है, तो स्थिति आग पर काबू पाना मुश्किल होगा।
इनका कहना है
अग्निशमन यंत्र खरीदी को लेकर टेंडर जारी किया गया है। अब इन्हें कौन से कोच में लगाया जाएगा, इसकी जानकारी लेकर ही कुछ बता पाएंगे।
हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ, पमरे

Hindi News/ Sagar / बढ़ रही ट्रेनों में आगजनी की घटनाएं, रेलवे को हो चुका है करोड़ों का नुकसान, सभी ट्रेनों में अग्निशमन यंत्र लगाने हुए टेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो