scriptनई पीढ़ी को संस्कारवान बनाना जरूरी | It is necessary to make a new generation cultured | Patrika News
सागर

नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाना जरूरी

सात दिवसीय सम्यग्ज्ञान संस्कार शिविर शुरु

सागरApr 02, 2019 / 08:47 pm

anuj hazari

It is necessary to make a new generation cultured

It is necessary to make a new generation cultured

बीना. बड़ी बजरिया जैन मंदिर में सात दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर सुबह 8.20 बजे 9.20 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए ब्र. संदीप सरल ने कहा हम अपने बच्चों को कान्वेंट स्कूल में भर्ती कराकर यह उम्मीद रखते हैं कि बच्चा सुसंस्कारित बन जाए तो यह आपका भ्रम है। एक समय था जब माता-पिता या दादा-दादी बच्चों को अपने पास बैठाकर उन्हें धार्मिक, सांस्कृतिक कहानियां एवं सूत्रात्मक कथनों के द्वारा सुसंस्कारों का अमृत पान कराते थे लेकिन आज ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभु प्रार्थना, स्वाध्याय आदि स्वयं माता-पिता ही नहीं कर रहे हैं तो बच्चों से इन सबकी अपेक्षाएं कैसे की जा सकती है। थोड़ा समय निकालकर बच्चों के साथ बातचीत करना चाहिए, आज बच्चों को दोष देने की जरूरत नहीं है। माता-पिता या गुरूजनों का कर्तव्य है कि वे बच्चों को सुसंस्कार दें। यदि बच्चों का जीवन सुसंस्कृत बनेगा तो हमारा परिवार, समाज एवं राष्ट्र का नाम रोशन होगा और यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाला कल निश्चित ही दुखद होगा। शिविर में अमित जैन, अशोक शाकाहार, सत्येन्द्र, गौरव, वीरेन्द्र जैन, राजेश जैन, राकेश जैन, सुनील, मानकचंद चौधरी, पीसी जैन, फूलचंद, राजीव जैन, मनोज, संदीप, प्रवीण, गोलू, मनोज, बीटू, अनिल, अशोक मोदी आदि उपस्थित थे।

Home / Sagar / नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाना जरूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो