scriptविधायक ने कहा पार्षद ठेकेदारी न करें, महिला पार्षद ही हों बैठक में शामिल, पति नहीं | It is requested with folded hands that the councilor should not contra | Patrika News
सागर

विधायक ने कहा पार्षद ठेकेदारी न करें, महिला पार्षद ही हों बैठक में शामिल, पति नहीं

नपाध्यक्ष ने पदभार किया ग्रहण

सागरAug 18, 2022 / 09:21 pm

sachendra tiwari

It is requested with folded hands that the councilor should not contract, only the female councilor is sitting in the meeting, not the husband - MLA

It is requested with folded hands that the councilor should not contract, only the female councilor is sitting in the meeting, not the husband – MLA

बीना. नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष लता सकवार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया और शहर का विकास करने बात कही। साथ ही सीएमओ सुरेखा जाटव द्वारा पूरी परिषद का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक महेश राय थे। सभा कक्ष में नपाध्यक्ष ने परिषद को संबोधित नहीं किया, लेकिन मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि शहर का विकास करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। रिंग रोड, पार्किंग सहित जो भी विकास कार्य होंगे उन्हें कराया जाएगा। इस दौरान विधायक ने कहा कि पार्षदों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि कोई भी ठेकेदारी न करें और गुणवत्तापूर्ण कार्य वार्ड में कराएं। साथ ही जो महिला पार्षद हैं वह ही बैठकों में शामिल हों, कृपा कर पति न आएं। किसी भी पार्टी के पार्षद हों, उनके साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा, विकास कार्यों में सभी का सहयोग जरूरी है। वार्डों में जहां भी सड़क, पानी, बिजली की समस्या ही उसका तत्काल हल कराएं। शहर में शासकीय जगह न होने से पीएम आवास के भवनों का निर्माण नहीं हो पा रहा है, लेकिन रेलवे बायपास रोड के पास जो पांच एकड़ जगह नपा को मिली है, वहां बहुमंजिला भवन बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। एक अच्छा पार्क बनाने के प्रयास भी चल रहे हैं। जगह न होने से सुलभ कांप्लेक्स नहीं बन पा रहे हैं, जिससे ब्रिजों के नीचे कांप्लेक्स बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें कृषि उपज मंडी के सामने, नई सब्जी मंडी के पास, झांसी गेट के पास कांप्लेक्स। उन्होंने कहा कि विधायक को बजट कम मिलता है, इसलिए मंत्रियों की विधानसभाओं जैसा विकास कार्य नहीं हो पाता है, लेकिन लोगों द्वारा तुलना उसकी कार्य से की जाती है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रामाकांत बिलगैंया, भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम तिवारी, संजय सिंह, विकास राजपूत सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे।
24 अगस्त को मनाया जाएगा नगर गौरव दिवस
सीएमओ ने बताया कि नगर गौरव दिवस का आयोजन २४ अगस्त को नगरपालिका परिषद में होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, खिलाड़ी, मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में पार्षदों ने भी अपने सुझाव रखे।
पार्षदों ने दिए सुझाव
विकास के संबंध में पार्षदों ने भी सुझाव रखे। बिलगैंया वार्ड पार्षद विजय लखेरा ने कहा कि सभी से आपस में चर्चा कर शहर में भविष्य के विकास कार्यों पर चर्चा कर उसकी रुपरेखा तैयार की जाए। नेता प्रतिपक्ष प्रशांत राय ने कहा कि विकास कार्यों में कांग्रेस के सभी पार्षद सहयोग करेंगे, लेकिन यदि कहीं गलत कार्य होता है, तो उसका विरोध किया जाएगा। अजय ठाकुर, गौरी राय, भारती राय, मधुलिका यादव, बीडी रजक ने भी सुझाव दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो