scriptशिक्षित व्यक्ति का दायित्व है समाज को बीमारियों से बचाना | It is the responsibility of an educated person to save the society fro | Patrika News
सागर

शिक्षित व्यक्ति का दायित्व है समाज को बीमारियों से बचाना

व्याख्यान का हुआ आयोजन

सागरOct 22, 2021 / 08:37 pm

sachendra tiwari

It is the responsibility of an educated person to save the society from diseases

It is the responsibility of an educated person to save the society from diseases

बीना. शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत महामारी और मानव स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दंत चिकित्सक डॉ. अमितेश तिवारी ने छात्राओं से कहा कि शिक्षित व्यक्ति का दायित्व समाज को बीमारियों से बचाना है। उन्होंने विभिन्न महामारी के प्रकार और उसके दुष्प्रभाव को विस्तार से बताया। साथ ही महामारी से सुरक्षा के लिए उपाय भी बताए, ताकि हमारा स्वास्थ्य प्रभावित न हो। प्रभारी प्राचार्य डॉ. निशा जैन ने कहा कि महामारी के विकराल रूप ने समाज को प्रभावित किया है। मानव स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है। प्रकोष्ठ टीपीओ डॉ. रश्मि जैन ने कहा कि नियमित खानपान समय पर नींद और ज्यादा पानी पीना हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। बीओआरएल अस्पताल के कार्यालय अधीक्षक राहुल उदैनिया ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य से मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है। किशोरी विकास प्रमुख भारती लोधी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में महामारी के काल में सावधानी ही सुरक्षा है। कार्यक्रम को प्रकाशचंद, अनिल विश्वकर्मा, छात्रा शिखा साहू, कॅरियर मित्र समिति सदस्य साक्षी चौबे, रानी रावत ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में मणिपुरी और नागामीज भाषाओं के गीत गायन प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें गरिमा सेन व शीतल राजपूत ने मणिपुरी गीत की सुंदर प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं नागामीज भाषा में नंदिनी मुड़ोतिया ने भावपूर्ण प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में आभार श्वेता रैकवार ने व्यक्त किया।

Home / Sagar / शिक्षित व्यक्ति का दायित्व है समाज को बीमारियों से बचाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो