सागरPublished: May 30, 2023 08:11:52 pm
sachendra tiwari
समस्याएं हल न होने पर 13 जून से दिया जाएगा अनिश्चितकालीन धरना
बीना. सिरचौंपी जेपी पावर प्लांट स्थित है और प्रबंधन द्वारा लारवाही बरती जा रही है। आसपास व्याप्त समस्याओं सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजाभाई दांगी के नेतृत्व में एसडीएम के नाम तहसीलदार आदर्श जैन को ज्ञापन सौंपा। साथ ही तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बेतवा नदी पर बने बैराज में केमिकल युक्त पानी कंपनी द्वारा छोड़ा जा रहा है, जिससे जलीय जीव मर जाते हैं। इस संबंध में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। केमिकल युक्त पानी से उपजाऊ भूमि की उर्वरक क्षमता कम रही है। साथ ही कोयले की राख से आसपास की फसलें नष्ट हो रही हैं और बीमारी फैल रही है, अनुबंध के अनुसार किसानों के परिवार के सदस्यों को स्थाई नौकरी नहीं दी जा रही है, कलेक्टर रेट पर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है, कुशल श्रमिक को भी अकुशल का भुगतान किया जा रहा है। शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रोजगार न देने, अस्पताल में स्थानीय निवासियों को इलाज की सुविधा प्रदान न करने, अधिक जगह में बाउंड्रीवॉल बनाकर कब्जा करने, बैराज के पानी से कृषि योग्य भूमि डूबने आदि समस्याओं को हल करने की मांग की गई है। समस्याओं का 10 जून तक निराकरण न होने पर 13 जून से अनिश्चिकालीन धरना दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में गोविंद सिंह, रामस्वरूप ठाकुर, प्रताप सिंह, अजब सिंह, बलराम साहू, चंद्रेश लोधी, महेन्द्र, अर्जुन, ऋषि, रामरतन आदि उपस्थित थे।